Ranchi: झारखंड के इंजीनियर Virendra Ram ने money-laundering के जरिए 100 करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर लिया था. बता दें कि यह कहानी उस प्रदेश के इंजीनियर की है जहां पीने का पानी भी साफ नहीं मिलता है परंतु इंजीनियर और उसका पूरा परिवार मीडियम फ्रांस का पानी पीता था.
भ्रष्ट इंजीनियर वीरेंद्र राम का परिवार पानी भी पीता है फ्रांस का, बीवी-बेटे ने ईडी अफसरों पर झाड़ी धौंस https://t.co/1VwatxNiOL
— novbhaskar.com (@novbhaskar) February 24, 2023
काली कमाई के जरिए करोड़ों रुपए का एक बड़ा साम्राज्य खड़ा करने वाले चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम है जिन पर ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी थी. ग्रामीण विकास को खोखला कर वीरेंद्र राम ने 100 करोड़ की काली कमाई से एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर दिया. बुधवार को ईडी की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को money-laundering में देर रात को गिरफ्तार कर लिया.
2 दिनों तक चली Virendra Ram के कई ठिकानों पर छापेमारी
चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम परसों करोड रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है. ईडी की टीम ने वीरेंद्र राम के जमशेदपुर, सिरसा, पटना, सिवान, रांची एवं दिल्ली के ठिकानों पर दो दिनों तक छापेमारी की. खबर के अनुसार वीरेंद्र राम का लाइफस्टाइल ऐसा है कि उनके सामने बड़े-बड़े शहंशाह भी पीछे छूट जाए. वीरेंद्र राम एवं उनका संपूर्ण परिवार ₹250 लीटर वाला मेड इन फ्रांस का पानी पीने के लिए इस्तेमाल करता था.
दिल्ली में Virendra Ram का 4 करोड रुपए का आलीशान बंगला
खबर के अनुसार इंजीनियर वीरेंद्र राम में 4 पदों पर नकद देकर दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी में एक बड़ा आलीशान बंगला खरीदा यहां की शान-ओ-शौकत भी राजा महाराजाओं वाली थी. दिल्ली में ही आलीशान बंगला वीरेंद्र राम के पिता के नाम पर है परंतु ईडी इसे मनी लॉन्ड्रिंग का निवेश मान रही है.
लग्जरी गाड़ियों के साथ ही लग्जरी लाइफ़स्टाइल के भी शौकीन थे इंजीनियर Virendra Ram
इंजीनियर वीरेंद्र रामकुंड लग्जरी गाड़ियों के साथ ही लग्जरी लाइफ़स्टाइल का शौक है. सूत्रों के मुताबिक झारखंड में सरकार किसी भी पार्टी की हूं परंतु वीरेंद्र राम कि पहुंच सत्ता के गलियारों में जैसे की तैसी रहती थी. ईडी की टीम ने छापेमारी में एक पेन ड्राइव एवं एक डायरी बरामद की है. स्पेन ड्राइवर डायरी में कोड वर्ड में ब्यूरोक्रेट्स एवं नेताओं से लेनदेन के हिसाब लिखे हैं. डी की टीम इस पेन ड्राइव एवं डायरी को डिकोड करने में जुट गई है.