HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Jharkhand सरकार के झूठे वादों से आज हर वर्ग परेशान है

आज सभी झारखंड सरकार की गलत नीतियों का दंश झेल रहे हैं और आंदोलन रत हैं - नेता प्रतिपक्ष

Ranchi: Jharkhand News: आज विजय दिवस के दिन झारखंड का यह दुर्भाग्य ही है कि पोदना बालमुचू, जिन्होंने 1971 की भारत पाक युद्ध में अपना योगदान दिया था वह आज मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए वादे का पूरा न होने पर पिछले 14 दिनों से राज भवन के समक्ष धरना पर बैठे हैं।

उन्होंने 150 किलोमीटर की पदयात्रा कर राज भवन के समक्ष यह धरना दिया है। लेकिन राज्य सरकार के तरफ से दिए गए आश्वासन और किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं, ना ही कोई प्रतिनिधिमंडल पोदना बालमुचू से मुलाकात करने पहुंचे हैं। इस कड़कड़ाती ठंढ में उनकी 70 वर्षीय पत्नी की तबियत तक खराब हो गयी है। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने शनिवार को राजभवन के समक्ष चल रहे धरना प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान अमित मंडल व विधायक भानु प्रताप शाही भी मौजूद थे।

Jharkhand News

बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष एवं विधायको ने पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक, झारखंड के दिव्यांग जन, भूतपूर्व सैनिक, जेटेट सफल सहायक अध्यापक” एवं अन्य वर्गों के बीच जाकर उनकी मांगों को विस्तार से समझा और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Jharkhand

मौके पर अमर कुमार बाउरी ने कहा कि शीतकालीन सत्र में राज भवन के समक्ष चल रहे और राज्य के जनता के महत्वपूर्ण विषयों को सदन के पटल पर रखा जाएगा और सरकार को इन मुद्दों पर सकारात्मक जवाब देने के लिए मजबूर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर वे धरना दे रहे लोगों से मुलाकात करने पहुंचे हैं और प्रदर्शनकारियों के इस अंतिम लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी है और तब तक खड़ी रहेगी जब तक की इन्हें न्याय नहीं मिल जाता।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: BHAJAN LAL SHARMA होंगे राजस्थान के अगले CM, वसुंधरा राजे ने रखा नाम का प्रस्ताव

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button