HeadlinesJharkhandStatesTrending

Khadi Mela अब अपने समाप्ति की ओर

रागी लड्डू, रागी चिप्स सहित रागी उत्पाद रहे डिमांड में

Ranchi: Khadi Mela: झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, उद्योग विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2024-25 के आज 17वें दिन सुबह से ही लोगों का आगमन शुरू हो गया था।

Khadi Mela: आज लगभग 30,000 हजार लोगों ने मेले का आनंद लिया

रांची के अलावे आस पास से भी लोग मेला घूमने आए। सभी स्टॉलों में बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिली। आज लगभग 30,000 हजार लोगों ने मेले का आनंद लिया।

श्री अविनाश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, झारखण्ड रांची एवं श्री मनोज कुमार, सचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड रांची द्वारा खादी मेले का परिभ्रमण किया गया।

Khadi Mela: इस बार रागी के लड्डू, रागी चिप्स, रागी मिक्सचर और रागी नीमकी खूब डिमांड

मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड की ओर से स्थानीय शिल्पकारों को स्टॉल दिया गया। बुंडू से आए शिल्पकारों ने बताया कि उनके लकड़ी से बने यूनिक सामानों को मेले में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उनके पास 150 से 6000 तक के सामान उपलब्ध है।
मेले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से तनाव मुक्त राजयोग प्रदर्शनी लगाई गई है। वहीं इस बार रागी के लड्डू, रागी चिप्स, रागी मिक्सचर और रागी नीमकी खूब डिमांड में रहे।

khadi mela

मेले में आज पलाश ब्रांड के स्टॉल पर जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडल की सभी दीदियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मेले में बच्चों और युवाओं ने झूलों और मनोरंजन गतिविधियों का खूब आनंद लिया, जिससे उत्सव का माहौल और जीवंत हो गया।

रविवार को कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा श्री चुटू सिंह मुंडा एवं दल द्वारा आदिवासी छऊ नृत्य पार्टी और श्रीमती माधवी कुमारी एवं दल, राँची द्वारा हिन्दी गायन की गयी। JSW बड़बिल, उड़ीसा द्वारा प्रयोजित श्री पंकज कुमार एवं दल द्वारा शास्त्रीय संगीत बनारस घराना तथा झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा श्री आदर्श कुमार एवं ग्रुप तथा सूफी संगीत गायन किया गया।

Khadi Mela

बच्चों के लिए आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में पांच से दस आयु वर्ग में विवान शौर्य, समृधि प्रिया एवं राहिनी कुमारी तथा ग्यारह से पन्द्रह आयु वर्ग में अस्मीता कुमारी, आध्या कुमारी सिन्हा और जसरित कौर विजयी हुए।

Khadi Mela

Khadi Mela News: कल होने वाले कार्यक्रम

दिनांक 06.01.2025 को कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा श्रीमती वंदना उर्फ पायल बनारसी एवं दल, खलारी, राँची द्वारा हिन्दी गायन तथा मेरी आवाज मेरी पहचान द्वारा नागपुरी / हिन्दी गायन प्रस्तुति करेंगे।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: पटना के नए एसएसपी बने Awkash Kumar

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button