Ranchi: Gangotri Kujur: प्रचार के अंतिम दिन मांडर विधानसभा क्षेत्र के मांडर, टंगारबसली, रघुनाथपुर, सिलागाई, मंदरो, लुंडरी पंचायत के विभिन्न के गाँवों में किया जनसंपर्क। मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने मांडर, टाँगरबसली रघुनाथपुर, सिलागाई, मंदरो, लुंडरी पंचायत कई गाँव जाकर जनसंपर्क कर कमल फूल छाप में वोट देने की अपील की।
मांडर के विकास के लिए मतदान करें,
23 जून को क्रमांक संख्या: 1 पर जाकर कमल का बटन दबाएँ, भाजपा को जिताएं. pic.twitter.com/11llV8pUCE
— Gangotri Kujur (@gkujurbjp) June 21, 2022
Gangotri Kujur: मांडर की जनता ने 2014 में पहली बार आशीर्वाद देकर मुझे ऐतिहासिक जीत दिलाई थी
इस दौरान उन्होंने कहा कि मांडर की जनता ने 2014 में पहली बार आशीर्वाद देकर मुझे ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इस दौरान मांडर में चारो ओर विकास के कार्य हुए। जिसकी प्रशंसा आज भी होती है। मैंने कोई भी ऐसा कार्य नही किया जिससे मांडर की जनता को शर्मसार होना पड़ा हो। परंतु आज पूरे प्रदेश में मांडर को शर्मसार होना पड़ा जिसका एक मात्र कारण यहां के पूर्व विधायक बंधु तिर्की है।
23 जून को मांडर की जनता आशीर्वाद के रूप में अधिक से अधिक मत देकर भाजपा को विजयी बनाएँ
उन्होंने कहा कि 23 जून को मांडर की जनता आशीर्वाद के रूप में अधिक से अधिक मत देकर भाजपा को विजयी बनाएँ। उन्होंने कहा कि मेरे किसी भी कोई काम से मांडर की जनता को शर्मसार नही होना पड़ेगा इसका मैं विश्वास दिलाती हूँ। साथ ही मांडर के मान- सम्मान को पुनः स्थापित करूंगी।
यह भी पढ़े: 5G Spectrum bid: 26 जुलाई को होगी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी



