Jharkhand विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं। प्रदेश कार्यालय में आज बीजेपी विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे। बैठक में सत्र के दौरान सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
आज प्रदेश कार्यालय में एनडीए विधायक दल की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष श्री @yourBabulal जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, इस दौरान प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री @bjpkarmveer जी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/FcGhOXx0BY
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) December 7, 2025
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में विधानसभा के भीतर उठाए जाने वाले मुद्दों की सूची तैयार की जाएगी। खासकर जिन वादों को लेकर हेमंत सरकार सत्ता में आई थी, उन्हीं वादों पर उसके कामकाज की समीक्षा कर विपक्ष अपनी रणनीति तय करेगा।

Jharkhand: युवाओं को रोजगार, विकास से जुड़ी परियोजनाएँ और कानून-व्यवस्था होंगे बड़े मुद्दे
चर्चा के एजेंडे में बेरोजगारी, भर्ती परीक्षाओं में देरी, उद्योगों में निवेश की कमी, किसानों से जुड़े मुद्दे और राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था शामिल है। बैठक में यह तय किया जाएगा कि किस तरह सत्र के दौरान सरकार से इन सवालों पर जवाब मांगा जाए।
बीजेपी का दावा है कि राज्य में रोजगार सृजन को लेकर सरकार कई बार वादे कर चुकी है लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी प्रगति बेहद धीमी है। इसके अलावा खनन, वनाधिकार, पंचायत स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन और लघु उद्योगों को बढ़ावा जैसी फाइलें भी चर्चा में रहेंगी।
हेमंत सरकार के एक साल पर विपक्ष का हमला तेज, “वादों का साल या भ्रम का?”
विधानसभा सत्र ऐसे समय में होना है जब हेमंत सोरेन सरकार ने अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूरे किए हैं। बीजेपी इसे सरकार के प्रदर्शन की समीक्षा का सही मौका बता रही है। पार्टी का कहना है कि राज्य में विकास का दावा सिर्फ कागजों में नज़र आता है जबकि जमीन पर जनता को राहत नहीं मिल पाई है।
बैठक में यह भी विचार होगा कि मीडिया और जनता के बीच सरकार की कथित विफलताओं को कैसे प्रभावी तरीके से रखा जाए। बीजेपी राज्य में एक व्यापक अभियान की तैयारी में भी है जिसका खाका इस बैठक में तय किया जा सकता है।
सत्ताधारी दलों का पलटवार, “बीजेपी को दिखता है सिर्फ विरोध, विकास नहीं”
बीजेपी की इस बैठक पर सत्ताधारी दलों ने तंज कसते हुए कहा है कि विपक्ष को हर बात में सिर्फ नकारात्मक राजनीति दिखती है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार अपने वादों पर काम कर रही है और विपक्ष सिर्फ सत्र को बाधित करने की तैयारी कर रहा है।
सत्ताधारी गठबंधन का कहना है कि बीजेपी जनता के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है बल्कि केवल राजनीतिक लाभ के लिए मुद्दों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है।
सत्र की गरमाहट का संकेत, बेहद टकरावपूर्ण रहने की उम्मीद
जो संकेत मिल रहे हैं उसके मुताबिक शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। एक तरफ विपक्ष सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाएगा वहीं सरकार विकास कार्यों और लोक-कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाएगी। बीजेपी की यह बैठक सत्र की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी और इसी के आधार पर आगामी दिनों में राजनीतिक माहौल और भी गरमाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े: ‘नाम बदलने से बढ़ता है अपनापन’: राजभवन को ‘लोक भवन’ करने पर बोले बाबूलाल मरांडी



