BiharHeadlinesNationalPoliticsStatesTrending

IT एवं ED में उलझे रहे RJD विधायक के समर्थक, 22 ठिकानों पर पड़ी रेड

Patna: RJD: बुधवार की सुबह भोजपुर जिले में केंद्रीय एजेंसी की टीम ने बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा के राष्ट्रीय जनता दल विधायक शंभूनाथ सिंह एवं उनके समर्थकों से जुड़े दो ठिकानों पर रेड की.

देर शाम तक बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा बक्सर हाईवे पर अमराई नवादा स्थित होटल और पेट्रोल पंप पर एक साथ बीमारी के दौरान समर्थकों में एड और आईटी टीम दोनों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही. आईपीएल टीम ने बाद में पटना में विज्ञापित जारी कर रेड किए जाने की पुष्टि भी की.

RJD विधायक के समर्थकों में मची खलबली

बुधवार को आईटी की टीम ने ब्रह्मपुर के राष्ट्रीय जनता दल विधायक शंभू सिंह नाथ के आरा बक्सर और पटना समेत पुल 22 ठिकानों पर रेड की है. इसके चलते टीम ने कई आवश्यक दस्तावेज की भी जांच की.

वहीं दूसरी और दिन में रेड के संबंध में पूछे जाने पर यहां आए हुए अफसर ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि वह कुछ भी बताने के लिए अधिकृत नहीं है.

इसके चलते विधायक के समर्थकों में खलबली मची है.शंभू नाथ सिंह बिहार पुलिस में सिपाही भी रह चुके हैं. इसी दौरान वे राजद सुप्रीमो के अंगरक्षक भी रहे थे. सूत्रों के मुताबिक बिहिया थाना क्षेत्र के आरा बक्सर एनएच 922 पर अमराई नवादा गांव के पास स्थित विधायक तथा उनके करीबी का पेट्रोल पंप एवं होटल है.

आईटी की टीम बुधवार की सुबह 5 बजे तीन-चार अलग-अलग गाड़ियों से अमराई नवादा पहुंची एवं रेड शुरू की. एड के अधिकारियों ने रेट के दौरान कई कागजातों को जब्त कर जांच भी की.

रेड के दौरान किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था से निपटने के लिए बिहार पुलिस व केंद्रीय रिजर्व बल के जवान भी साथ थे. मीडिया की टीम पहुंचते ही अधिकारियों ने फोटो तक खींचने नहीं दी. यह रेड शाम 6 बजे तक चलती रही.

RJD विधायक के साथ मैनेजर के आवास पर भी पड़ी रेड

सूत्रों के मुताबिक आईटी की टीम ने होटल के मैनेजर से भी पूछताछ की. रेड के चलते विधायक 2 मिनट के लिए बाहर आए तथा समर्थकों को बताया कि जब तक जांच करने आए अधिकारी संतुष्ट नहीं होंगे तब तक जमे रहेंगे, चिंता की कोई बात नहीं है.

बक्सर जिला मुख्यालय के बांध रोड और खरहाटांड गांव में आईटी की टीम ने विधायक के प्रतिष्ठान के मैनेजर के ठिकानों पर भी रेड की है. गौरतलब है कि छापेमारी के चलते आईटी टीम को स्टाफ के नाम पर भी कारोबार का पता चला और इसके पश्चात उनके यहां भी धावा बोला गया.

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: MLC Election: भाजपा ने प्रदीप वर्मा को राज्यसभा के लिए झारखंड से उम्मीदवार बनाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button