TrendingCrimeHeadlinesNational

नेपाल भागने की फिराक में थी Sonam Raghuwanshi, लेकिन क्यों किया सरेंडर? हत्या के बाद लाखों रुपये लेकर रही फरार

गुवाहाटी/गाजीपुर/शिलॉन्ग – इंदौर निवासी Sonam Raghuwanshi की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या के बाद सोनम नेपाल भागने की तैयारी में थी, लेकिन अचानक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में उसने सरेंडर कर दिया। अब तक यह रहस्य बना हुआ है कि वह शिलॉन्ग से गाजीपुर तक कैसे पहुंची।

हत्या के बाद से फरार थी Sonam Raghuwanshi

2 जून को मेघालय के सोहरा क्षेत्र में एक खाई से राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ था। शुरुआती जांच में पता चला कि राजा की हत्या उसी की पत्नी सोनम की मौजूदगी में की गई थी। पुलिस ने मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सोनम भी शामिल है। एक आरोपी अब भी फरार है।

Sonam Raghuwanshi: नेपाल भागने की थी तैयारी

सूत्रों के अनुसार, हत्या के तुरंत बाद सोनम देश छोड़ने की योजना बना चुकी थी। वह अपने साथ करीब 9 लाख रुपये और शादी में मिले गहने लेकर निकली थी। बताया जा रहा है कि दो स्थानीय युवकों ने उसे छिपने और सफर करने में मदद की।

रात में ही करती थी सफर

सोनम की मूवमेंट को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह सिर्फ रात में ही यात्रा करती थी ताकि पहचान न हो सके। पूरे सफर के दौरान वह लगातार लो-प्रोफाइल में रही और किसी पर भी भरोसा नहीं किया।

सरेंडर क्यों किया?

जब मीडिया में हत्या के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की खबरें सामने आईं, तो सोनम पर दबाव बढ़ गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसी दबाव के चलते सोनम ने गाजीपुर में खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

मेघालय के पुलिस आईजी पी. मारक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “सोनम ने बीती रात दबाव में आकर सरेंडर किया है। कोर्ट कार्यवाही के लिए उसे वापस मेघालय लाया जाएगा।”

सवाल अभी भी बाकी हैं

अब तक पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर सकी है कि सोनम ने शिलॉन्ग से गाजीपुर तक का लंबा सफर कैसे तय किया। उसने किन रास्तों और साधनों का उपयोग किया? क्या किसी और ने उसे सहयोग दिया? क्या नेपाल भागने का प्लान पक्का था? ये तमाम सवाल जांच के दायरे में हैं।

हत्या या साजिश – क्या है सच्चाई?

यह मामला सिर्फ एक हत्या का नहीं, बल्कि पूरी तरह से सोची-समझी साजिश का प्रतीत होता है। हनीमून ट्रिप के दौरान सोनम के हत्यारों से संपर्क में रहने और हत्या में प्रत्यक्ष मौजूदगी ने मामले को और भी पेचीदा बना दिया है।

जांच एजेंसियों की निगाहें अब सोनम के नेटवर्क, पैसों की स्रोत, और उसके सफर के रास्तों पर टिकी हैं। जैसे-जैसे केस आगे बढ़ेगा, कई और चौंकाने वाले खुलासे सामने आने की उम्मीद है।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: IndiGo Flight Emergency Landing: पटना से रांची आ रहे 180 यात्रियों की जान पर बन आया खतरा, गिद्ध से टकराया विमान, रांची में इमरजेंसी लैंडिंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button