Ranchi: Satyanand Bhogta: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का विधायक तथा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के मंत्री सत्यानंद भोक्ता के सुपुत्र मुकेश कुमार का चित्र कोर्ट में चपरासी पद पर चयन हुआ है.
Jharkhand minister Satyanand Bhokta’s son has acquired a job as a laborer and can work in a civil courtroom. https://t.co/RHl5BVgoxF via @Smart Khabari
— SmartKhabari (@SmartKhabari) December 2, 2023
सूत्रों के मुताबिक मंत्री जी के भतीजे रामदेव कुमार भोक्ता का नाम भी वेटिंग लिस्ट में डाला गया है. असल में शुक्रवार को छात्र व्यवहार न्यायालय ने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी नियुक्ति का परिणाम घोषित किया जिसमें विभिन्न पदों के लिए कुल 19 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था.
राजद के विधायक हैं Satyanand Bhogta
ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री सत्यानंद उपभोक्ता चित्र विधानसभा सीट से लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल कोटे से विधायक हैं. बीते वर्ष दिसंबर में ही सत्यानंद भोक्ता के सुपुत्र मुकेश कुमार का विवाह हुआ था. मुकेश कुमार के विवाह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री तथा विधायक सम्मिलित हुए थे. तो वहीं मंत्री जी के बेटे का चपरासी पद पर चयन होने के पश्चात झारखंड में यह चर्चा का विषय बन गया है.
Satyanand Bhogta वर्ष 2000 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं
मंत्री सत्यानंद भोक्ता झारखंड के श्रम, रोजगार एवं कौशल विकास मंत्री हैं. इसके साथ ही वह चतरा विधानसभा सीट से विधायक है और झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के इकलौते विधायक भी हैं. वर्ष 2000 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. राजद के जनार्दन पासवान को हराकर विधायक बने थे. 2004 में भी वह विधायक बने थे. वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी से टिकट न मिलने पर वह लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में सम्मिलित हो गए थे.
2019 में राष्ट्रीय जनता दल की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े तथा जीत कर महागठबंधन सरकार में मंत्री भी बने.
यह भी पढ़े: झारखंड के संबंध में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: Babulal Marandi