राज्य में भ्रष्टाचार की भंवर में फंसी “हर घर नल जल” योजना…..Deepak Prakash

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला।

Ranchi: Deepak Prakash ने कहा कि झारखंड में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना भ्रष्टाचार की शिकार हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते है कि देश भर में नल जल योजना का 54%काम पूरा हो चुका है जबकि झारखंड में यह मात्र 24%पर सिमटा हुआ है।

विकास कार्यों से हेमंत सरकार को कुछ भी लेना देना नही है: Deepak Prakash

कहा कि यह सरकार मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लटकाने,भटकाने और अटकाने में विश्वास करती है।विकास कार्यों से हेमंत सरकार को कुछ भी लेना देना नही है।

श्री प्रकाश ने कहा कि चाहे वह आयुष्मान योजना हो,गरीब कल्याण अन्न योजना हो ,प्रधानमंत्री आवास योजना हो,ग्राम सड़क योजना हो सभी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।

कहा कि राज्य सरकार की नीति और नीयत में खोट है। सरकार विकास कार्यों को छोड़कर तुष्किरण को बढ़ावा देने में व्यस्त है।

कहा कि हेमंत सरकार में हर घर नल जल योजना 2024तक पूरी होने संभावना समाप्त हो चुकी है।

 

 

यह भी पढ़े: Congress अध्यक्ष पद पर खड़गे निर्वाचित होने पर राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम ने बधाई दी

Exit mobile version