Ranchi: Deepak Prakash ने कहा कि झारखंड में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना भ्रष्टाचार की शिकार हो चुकी है।
पांकी विधानसभा के कर्मठ कार्यकर्ताओं का आभार!@JPNadda @blsanthosh pic.twitter.com/5CwaZqnsS3
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) October 26, 2022
उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते है कि देश भर में नल जल योजना का 54%काम पूरा हो चुका है जबकि झारखंड में यह मात्र 24%पर सिमटा हुआ है।
विकास कार्यों से हेमंत सरकार को कुछ भी लेना देना नही है: Deepak Prakash
कहा कि यह सरकार मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लटकाने,भटकाने और अटकाने में विश्वास करती है।विकास कार्यों से हेमंत सरकार को कुछ भी लेना देना नही है।
श्री प्रकाश ने कहा कि चाहे वह आयुष्मान योजना हो,गरीब कल्याण अन्न योजना हो ,प्रधानमंत्री आवास योजना हो,ग्राम सड़क योजना हो सभी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।
कहा कि राज्य सरकार की नीति और नीयत में खोट है। सरकार विकास कार्यों को छोड़कर तुष्किरण को बढ़ावा देने में व्यस्त है।
कहा कि हेमंत सरकार में हर घर नल जल योजना 2024तक पूरी होने संभावना समाप्त हो चुकी है।