Patna: बिहार के छपरा में हुई चुनावी झड़प के पश्चात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी Rohini Acharya की मुश्किलें बढ़ गई है. रोहिणी आचार्य के खिलाफ नगर थाना में भाजपा कार्यकर्ता ने केस दर्ज कराया.
#RJD president #LaluPrasad‘s daughter Rohini Acharya has been named in one of the FIRs registered in connection with “irregularities” during polling in #Bihar’s Saran and post-poll clashes leading to the death of one person there earlier this week.https://t.co/x5ysmtFC8F
— Deccan Herald (@DeccanHerald) May 23, 2024
रोहिणी पर भूत पर हंगामा करने और वोटिंग को प्रभावित करने के आरोप है. रोहिणी आचार्य सारण से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी है.
Rohini Acharya News: नगर थाना अध्यक्ष को सस्पेंड भी किया गया है
छपरा में बीजेपी और राजद समर्थकों के बीच हुई फायरिंग में एक लड़के की मौत हो गई थी. दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे। सारण जिले के एसपी गौरव मंगल के अनुसार स्थिति कंट्रोल में है. वही हिंसा के पश्चात पूरे इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है और तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए छपरा में इंटरनेट भी बंद कर दिया है. इतना ही नहीं नगर थाना अध्यक्ष को सस्पेंड भी किया गया है.
चुनाव आयोग के मैनुअल Rohini Acharya को पढ़ना चाहिए था
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के मैनुअल रोहिणी आचार्य को पढ़ना चाहिए था और चुनाव की प्रक्रिया को समझना चाहिए था. चुनाव में उम्मीदवारों को क्या-क्या करना है, इसकी भी रोहिणी आचार्य को पहले जानकारी ले लेना चाहिए था.
वहीं, RJD नेता व पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि ‘हम सब सारण की बूथ संख्या 318 और 319 पर गए थे. उस वक़्त केवल हम और रोहिणी आचार्य साथ में थे. केवल पीठासीन अधिकारी से इतना प्रश्न किया की कितना प्रतिशत मतदान हुआ है.’
आज हमारे तीन साथियों को गोली मार दी गई
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘इस बीच ही बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के गुंडों ने गाली गलौज करते हुए हमला किया और अपमानित किया. उसके पश्चात भी वे लोग नहीं रुके. आज हमारे तीन साथियों को गोली मार दी गई. हम लोग निर्वाची पदाधिकारी और चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि इस प्रकरण की पूरी जांच होनी चाहिए और घटना के दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.’