Swachhata Hi Seva अभियान पर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक

Ranchi: Swachhata Hi Seva: इस वर्ष हम स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की 10वीं वर्षगांठ भी मना रहें हैं। इस उपलब्धि के सम्मान में राष्ट्रीय स्तर पर 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” विषय के साथ “स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जायेगा एवं 02 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर “स्वच्छ भारत दिवस” मनाया जायेगा।

उक्त बातें मुख्य सचिव श्री एल खियाँग्ते ने कहीं। वे मंगलवार को पंचायती राज विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव / सचिव एवं सभी उपायुक्तों के साथ “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान विषय पर समीक्षा बैठक कर रहे थे।

हर वर्ष आयोजित होता है “Swachhata Hi Seva” अभियान

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक वर्ष संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्तर पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का आयोजन किया जाता है।

Swachhata Hi Seva: अभियान मुख्यतः तीन प्रमुख बिन्दुओं पर केन्द्रित

मुख्य सचिव श्री एल खियाँग्ते ने कहा कि इस वर्ष “स्वच्छता ही सेवा” अभियान मुख्यतः तीन प्रमुख बिन्दुओं पर केन्द्रित । पहला स्वच्छता की भागीदारी, दूसरा, सम्पूर्ण स्वच्छता-स्वच्छता लक्षित ईकाई एवम् तीसरा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर।

अभियान का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करना

मुख्य सचिव ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच को बदलने तथा सामुहिक रूप से गाँव को स्वच्छ / सुन्दर बनाने में प्रत्येक लोगों की भूमिका को तय करना शामिल है।

यह भी पढ़े: सरकार रोजगार के प्रति गंभीर नहीं, युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित: Sudesh Mahto

समीक्षा बैठक के सभी संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: अब 18 वर्ष से ही “JMMSY” का मिलेगा लाभ: CM

 

 

 

Exit mobile version