ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से हो रहा विकास कार्य, लगभग 90 लाख की लागत से होगा पथ निर्माण: Amba Prasad

विधायक अंबा प्रसाद ने बीचा मेन रोड से छप्परटांड़ होते हुए पिठोरबेड़ा तक बनने वाली 1.4 किलोमीटर के पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

पतरातू:- Amba Prasad: राज्य संपोषित योजना अंतर्गत पतरातू प्रखंड के बीचा मेन रोड से छप्परटांड़ होते हुए पिठोरबेड़ा तक बनने वाली 1.4 किलोमीटर के पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के कर कमलों द्वारा किया गया।

पथ निर्माण का भूमि पूजन, शिलान्यास एवं उद्घाटन का कार्य विधायक Amba Prasad द्वारा किया जा रहा

उक्त सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रामगढ़ के द्वारा किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि विधायक द्वारा अनुशंसित एवं लगातार किए गए प्रयासों के बदौलत कई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति कई विभागों के द्वारा हुई है और हर रोज विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्सों में पथ निर्माण का भूमि पूजन, शिलान्यास एवं उद्घाटन का कार्य विधायक द्वारा किया जा रहा है।

क्षेत्र के हर हिस्से में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है: Amba Prasad

शिलान्यास कार्यक्रम में बीचा पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक ढोल बाजे एवं झारखंडी नृत्य व गान के बीच फूल माला पहनाकर व बुके देकर विधायक का स्वागत किया। तत्पश्चात पारंपरिक रूप से पूजन के बाद नारियल फोड़ते हुए स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में इस सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास व भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के हर हिस्से में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से सड़कों का निर्माण हो रहा है।

बनने वाली 1.4 किलोमीटर सड़क से कई गांव के लोग लाभान्वित होंगे: Amba Prasad

बीचा मेन रोड से छप्परटांड़ होते हुए पिठोरबेड़ा तक बनने वाली 1.4 किलोमीटर सड़क से कई गांव के लोग लाभान्वित होंगे एवं उनको बेहतर सड़क उपलब्ध होगी। अंबा प्रसाद ने विभाग के अधिकारी और कार्य कर रहे संवेदक बाबूलाल साहू को बेहतर सड़क निर्माण करने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात कही।

मौके पर मुख्य रूप से बीचा पंचायत के मुखिया श्रीमती सोनामती देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री सीताराम मुंडा, पूर्व मुखिया श्री चरेंद्र बेदिया, कार्यकारी अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह खरवार, रमेश बेदिया, किशोर बेदिया, रामकुमार उरांव, संतोष सिंह, चंचला देवी, सुगंधा देवी, वार्ड सदस्य महावीर मुंडा, शिवधन गंजू, मनोज गंजू, पूर्व वार्ड सदस्य बैजनाथ बेदिया, समाजसेवी श्री किशोर बेदिया, धनेश्वर सिंह, जयप्रकाश बेदिया, राजेंद्र बेदिया, कांग्रेस कार्यकर्ता देव कुमार बेदिया, झमेश् बेदिया, मनोज महतो, राम कुमार महतो, अजीत सिंह, राजेश महतो बिंदेश्वर बेदिया समेत भारी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

यह भी पढे: 27% ओबीसी, 28% एसटी, 12% एससी आरक्षण झारखंड विधानसभा में पारित

Exit mobile version