इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के गढ़ मुरीदके और बहावलपुर को निशाना बनाया गया।
मुरीदके, जो लाहौर से 40 किलोमीटर दूर है, लश्कर का मुख्यालय है और हाफिज सईद का ठिकाना माना जाता है। वहीं बहावलपुर, जैश सरगना मसूद अजहर का गढ़ रहा है। भारत के टारगेटेड मिसाइल हमलों में करीब 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
भारतीय सेना ने बताया कि कुल 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए। इनमें कोई नागरिक निशाना नहीं बना, हालांकि पाकिस्तान ने मस्जिदों पर हमले और आम लोगों की मौत का झूठा दावा किया है।
हमले के बाद पाकिस्तान से कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें डर और भगदड़ का माहौल देखा जा सकता है। एक वायरल ऑडियो में लोगों से कहा जा रहा है कि “घर छोड़ दो और कलमा पढ़ते रहो।”
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि आतंकी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही भारत ने कुछ पाकिस्तानी चैनलों और अखबारों पर भी बैन लगाया है।