HeadlinesBiharPoliticsStatesTrending

नीतीश ही रहेंगे एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरा: Satish Chandra Dubey

बिहार चुनाव से पहले एनडीए में सीएम पद पर स्थिति साफ

बिहार में आगामी चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री Satish Chandra Dubey ने एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री हैं और आगामी चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सोमवार को भागलपुर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा, “1990 से 2005 के बीच बिहार में जंगलराज था, जिसे नीतीश कुमार ने नियंत्रित किया। आज वे मुख्यमंत्री हैं और कल भी वही रहेंगे।”

निशिकांत दुबे के बयान पर साधी चुप्पी

गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा चीफ जस्टिस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पूछे गए सवाल पर मंत्री दुबे बचते नजर आए। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस पर अपनी बात साफ कर दी है, और इसके बाद कुछ कहने की जरूरत नहीं है।

Satish Chandra Dubey ने ली राहुल गांधी की नागरिकता पर चुटकी

राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े लखनऊ कोर्ट के एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी भारत के नागरिक हैं या नहीं, यह हमसे पूछने की जरूरत नहीं है। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि को देखिए—उनकी मां कहां की थीं, उनके पिताजी, दादी और नाना कौन थे—इतिहास में सब कुछ स्पष्ट है।”

बिहार में कांग्रेस की न जमीन बची, न जमीर: Satish Chandra Dubey

बिहार की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए दुबे ने कहा कि कांग्रेस अब राज्य में पूरी तरह हाशिए पर जा चुकी है। उन्होंने कहा, “बिहार में कांग्रेस की न जमीन बची है और न ही जमीर। अब उनकी भूमिका केवल ट्विटर तक सीमित रह गई है।”

 

 

 

 

यह भी पढ़े: मुख्य चुनाव आयुक्त Gyanesh Kumar, 3 दिवसीय झारखंड दौरे पर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button