Patna: Nitish-Modi: जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि बिहार की जनता ने विकास और सुशासन की राजनीति पर विश्वास जताया है.
Elections 2024 Results: According to the results so far, the NDA government is being formed for the third consecutive time under the leadership of Narendra Modi, but this time the key to power will bein the hands of two big NDA partners Nitish Kumarhttps://t.co/wPaPoONGd0 pic.twitter.com/FdstAMZ4aX
— ByNews India (@ByNewsIndia) June 4, 2024
एनडीए की ताकत के आगे आईएनडीआईए पूरी तरह से धाराशायी हो गया. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने वोट की ताकत से झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति करने वाले को सबक सिखाने का काम किया है. लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनने जा रही है.
Nitish-Modi: एनडीए गठबंधन की जीत
एनडीए की जीत हमारे कार्यकर्ताओं के पसीने का प्रतिफल है. विगत 18 वर्षों में जो विकास के अभूतपूर्व काम हुए. उसके आधार पर जनता ने एनडीए को वोट दिया है. डबल इंजन की सरकार होने से आने वाले दिनों में बिहार के विकास को नयी रफ्तार मिलेगी.
Nitish-Modi: पटना से सीधा जवाब
चुनाव परिणाम आने के बाद से ही नीतीश कुमार को लेकर खूब चर्चा हो रही थी कि क्या वो पलटी तो नहीं मार लेंगे. हालांकि अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है. जदयू के पटना कार्यालय से साफ हो गया है कि नीतीश-मोदी साथ-साथ हैं. जदयू एनडीए के साथ रहेगा और सरकार बनाएगा.