HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

BJP प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में पूछे अतारांकित सवाल

रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध उपयोग से देश में तेजी से बढ़ते भूजल प्रदूषण पर पूछे सवाल

Ranchi: BJP प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में अतारंकित सवालों के माध्यम से देश में पिछले कुछ वर्षों में उर्वरकों के अंधाधुंध उपयोग के कारण तेजी से बढ़ते भूजल प्रदूषण एवम सरकार द्वारा भूजल प्रदूषण को रोकने केलिए उठाए गए कदमों की जानकारी चाही।

BJP News: अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि

सदन में श्री प्रकाश के सवालों का जवाब देते हुए पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि केंद्रीय भू जल बोर्ड द्वारा वार्षिक रूप से पूरे देश में भूजल गुणवत्ता डाटा की निगरानी की जाती है। और क्षेत्रीय स्तर पर भूजल गुणवत्ता डाटा भी तैयार किया जाता है।

बताया कि ये आंकड़े देश के कतिपय भागों में पृथक पॉकेटों में बी आई एस सीमाओं से परे क्लोराइड नाइट्रेट,लोहा और भारी धातुओं जैसे संदूषकों की मौजूदगी दर्शाते हैं।

BJP News: कुछ क्षेत्रों में विशेष तौर से आवासीय क्षेत्रों के आसपास नाइट्रेट संदूषन देखा गया है

बताया कि भूजल संदूषण प्रकृति में अधिकांशतया जियोजेनिक है और पिछले कुछ वर्षों से कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं दर्शाता है। तथापि कुछ क्षेत्रों में विशेष तौर से आवासीय क्षेत्रों के आसपास नाइट्रेट संदूषन देखा गया है। यह संदुषण नाइट्रोजन से युक्त उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग के कारण भी हो सकता है।

श्री चौबे ने बताया कि जल, राज्य का विषय है। विभिन्न राज्यों द्वारा इस संबंध में अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा भी देश में भू जल गुणवत्ता सुधार,संदूषण के उपचार को सुविधाजनक बनाने केलिए जो कदम उठाए गए हैं उनमें सी जी डब्लू बी के पास उपलब्ध भू जल गुणवत्ता डाटा को साझा करना, अन्वेषण केलिए सी जी डब्लू बी द्वारा कुओं का निर्माण, भूजल में आर्सेनिक जैसे विषैले पदार्थों द्वारा संदूषण सहित भू जल गुणवत्ता की अवस्थिति पर विशेष ध्यान देना।

साथ ही पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्यों के आर्सेनिक प्रभावित भागों में आर्सेनिक सुरक्षित अनवेषनात्मक कुओं का निर्माण करना है।

इसके अलावा भू जल प्रदूषण को रोकने और संदूषित जल के सुरक्षित उपयोग सहित भू जल के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता सृजन कार्यक्रम ,कार्यशालाएं आयोजित करना भी शामिल है।

बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों ,प्रदूषण नियंत्रण समितियों के सहयोग से जल में प्रदूषण नियंत्रण एवम निवारण केलिए देश में जल (प्रदूषण निवारण/नियंत्रण)अधिनियम 1974एवम पर्यावरण (संरक्षण)अधिनियम 1986के प्रावधानों का कार्यान्वयन किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button