Uncategorized

बिहार में एनडीए की लहर, सभी 40 सीटों पर करेंगे जीत हासिल- Samrat Chaudhary

Patna: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर भरोसा जताते हुए बिहार के डिप्टी सीएम Samrat Chaudhary ने शनिवार को कहा कि BJP के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की लहर है.

प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी. सम्राट चौधरी का कहना है कि बिहार में एनडीए की लहर दौड़ रही है तथा लोग पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार को वोट देना चाहते हैं एवं हम बिहार के सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. यह कोई लड़ाई नहीं है, कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. यहां बिहार सबका साथ सबका विश्वास किनारे के साथ आगे बढ़ेगा.

सभी 40 सीटें जीतेंगे: Samrat Chaudhary

इससे पूर्व 4 में को पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता को दिल्ली में कांग्रेस नेता के बराबर शहजादा कहा था जो पूरे बिहार को अपना मानते हैं. दरभंगा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने आगामी 25 वर्षों का विजन पेश किया है. बिहार में नौकरी के बदले जमीन घोटाले की बात करते हुए पीएम ने आरजेडी पर निशाना साधा और कहा के राजद हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति में लगी रही है.

उन्होंने अपनी केंद्र सरकार की उपलब्धियां पर रोशनी डालते हुए कहा कि बीते 10 सालों में एनडीए सरकार ने बिहार में 40 लाख गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध करवाया है.

मरणोपरांत भारत रत्न से किया जाएगा सम्मानित: Samrat Chaudhary

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए बताया कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के विकास के लिए कार्य कर रही है हमारे प्रेरणा कर्पूरी ठाकुर है जिनका सौभाग्य हमें मिला मरणोंपरांत भारत रत्न से उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. बिहार के सभी 40 सीटों पर सात चरणों में मतदान हो रहा है.

वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 40 में से कुल 39 सीटें अपने नाम की थी जबकि कांग्रेस ने केवल एक ही सीट जीती थी. प्रदेश में एक मजबूत ताकत राष्ट्रीय जनता दल अपना खाता खोलने में असफल रही.

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: ED के छापे में मंत्री PS के नौकर के घर मिला 25 करोड़ कैश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button