
बीजापुर, Chhattisgarh: रविवार को सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली। बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए, जबकि दो सुरक्षाकर्मियों ने वीरगति प्राप्त की और कई अन्य घायल हो गए।
Two jawans injured in the Bijapur encounter have been airlifted to a Raipur hospital. According to SSP Lal Umed Singh, both are out of danger. The encounter resulted in 31 Naxalites killed and two jawans losing their lives. #Chhattisgarh #BijapurEncounter #SecurityForces pic.twitter.com/2KTmb3NSUI
— DD News (@DDNewslive) February 9, 2025
Chhattisgarh Naxal Encounter: कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में रविवार सुबह यह मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों का दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था। दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
Chhattisgarh News: नक्सलियों की पहचान जारी, हथियार बरामद
मुठभेड़ के बाद 31 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए हैं।
शहीद जवानों की शहादत
इस अभियान में राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान और विशेष कार्य बल (STF) का एक जवान शहीद हो गया। इसके अलावा, दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।
स्थिति पर नजर, अभियान जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।