MGNREGA आयुक्त ने जिलों ने चल रहे बिरसा हरित ग्राम योजना में कार्यरत GIZ प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक

कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उताराना हमारी प्राथमिकता -- मनरेगा आयुक्त

Ranchi: MGNREGA आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने कहा कि झारखंड में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगारोन्मुख एवं आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया जा रहा है।

MGNREGA Jharkhand: ग्रामीणों की जीवन में सुख-समृद्धि आएगी

इसके तहत रैयती भूमि पर फलदार वृक्षों की बागवानी हेतु ग्रामीणों को सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अगर अंतःकृषि प्रणाली यानि दो फलदार पौधों के बीच की भूमि पर सब्जियों की खेती करेंगे तो इससे उन्हें अतिरिक्त आय प्राप्त होगी और योजना से अधिकाधिक लोग लाभान्वित होंगे और ग्रामीणों की जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।

arkhand

मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी आज झारखंड के जिलों मे चल रहे बिरसा हरित ग्राम योजना में कार्यरत GIZ प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

MGNREGA Jharkhand: एक साथ कई लक्ष्यों को साध लेना मनरेगा की एक बड़ी विशेषता रही है

श्रीमती राजेश्वरी बी ने कहा कि एक साथ कई लक्ष्यों को साध लेना मनरेगा की एक बड़ी विशेषता रही है। झारखंड राज्य के ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं उनके जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए GIZ प्रोजेक्ट रामगढ़ और दुमका जिला में मनरेगा की योजना अंतर्गत बेहतर आजीविका हेतु कार्य कर रही है।

इसमें एक नया आयाम जोड़ते हुए अब बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत अंतःकृषि हेतु प्रोत्साहन व सहायता प्रदान करने की नयी पहल की गई है, जिससे ग्रामीणों को आजीविका का एक सशक्त विकल्प मिलेगा।

बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव श्री अरुण सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: BHAJAN LAL SHARMA होंगे राजस्थान के अगले CM, वसुंधरा राजे ने रखा नाम का प्रस्ताव

 

Exit mobile version