Ranchi: राजमहल लोक सभा सीट से विजय हांसदा को उम्मीदवार घोषित करने पर JMM के बागी विधायक Lobin Hembrom ने इस ऐलान को दुर्भाग्यपूर्ण कहा।
लोबिन हेंब्रम निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, कहा- बागी मैं नहीं JMM हुई#LobinHembrom #JMM pic.twitter.com/iR0L97PrwL
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) April 10, 2024
राजमहल से निर्दलीय मैदान में उतरेंगे: Lobin Hembrom
और कहा कि विजय हांसदा किसी भी कीमत में विजई नहीं होंगे। उन्होंने राजमहल के लिए कुछ नहीं किया केवल धंधा किया। लोबिन हेंब्रम ने ऐलान किया कि वह राजमहल से निर्दलीय मैदान में उतरेंगे। इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के बाकी विधायक ने इस ऐलान को दुर्भाग्य पूर्ण करार दिया।
मुझे भाजपा का एजेंट कहा जाता है: Lobin Hembrom
लोबिन हेंब्रम ने कहा कि मुझे भाजपा का एजेंट कहा जाता है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अगर मैं जितना हूं तब भी मैं जेएमएम को बचाऊंगा हेमंत सोरेन की जेल जाने के पश्चात बसंत सोरेन को मौका मिलना चाहिए था। कल्पना सोरेन कौन होती है जिससे मैं मुलाकात करूं। बहुत लोगों ने कहा कि कल्पना जी से क्यों नहीं मुलाकात करते हैं।
लोबिन हेंब्रम ने कहा कि राजमहल से विजय हसदा को लेकर जनता के बीच काफी नाराजगी है इसे लेकर कई दफा मैंने स्टीफन मरांडी, चंपई सोरेन, नलिन सोरेन से बात की। परंतु हमारी बात नहीं मानी गई। पंकज मिश्रा और अभिषेक पिंटू को लेकर कोई भी बात करने को तैयार नहीं ऐसा क्यों?
यह भी पढ़े: मैं बीफ नहीं खाती हिंदू होने पर गर्व: Kangana Ranaut