
Ranchi: Bhanu Pratap: ईडी गुरुवार की सुबह से ही झारखंड बिहार एवं बंगाल में लगातार जमीन संबंधी मस्लो में रेड कर रहा है।
अंचल कर्मचारी भानू प्रताप के घर छापा, ढेर सारे सरकारी दस्तावेज जब्त। pic.twitter.com/DlSbwLfW0P
— News18 Jharkhand (@News18Jharkhand) April 13, 2023
इसी बीच रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के इलावा कई और व्यक्तियों के घरों पर ईडी की छापेमारी जारी है। ईडी को बडगाई सीआई भानु प्रताप के घर से जमीन संबंधी कई डाक्यूमेंट्स मिले हैं। जिस की ताजा तस्वीर समाचार वाला आपको दिखा रहा है।
यह बताया जा रहा है कि भानु प्रताप जमीन संबंधी डाक्यूमेंट्स को अपने घर में छुपा कर रखता था। जरूरत पढ़ने पर ही इन कागजात को निकाला जाता और छेड़छाड़ कर जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त की जाती थी।
Bhanu Pratap को ACB ने दो बार भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था
राजस्व विभाग के नियमों के अनुसार किसी भी राजस्व कर्मी की तैनाती एक डिवीजन में 3 वर्ष के लिए ही होती है। परंतु मां जानकी भानु प्रताप को कोई बड़गाईं डिवीजन से हटा दे। कहां जाता है की इनकी ऊपर तक पहुंचे कि सरकार में कोई भी हो परंतु यह बड़गाईं डिवीजन में ही बने रहने की आदी थे। बड़गाईं के उप राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप को ACB ने दो बार भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था। परंतु उस मामले का कुछ नहीं हुआ।
यह कार्यवाही गुमला जिले में उसके तैनाती के दरमियां हुई थी। Bhanu Pratap के विरुद्ध एससीबी में मामला वर्तमान में भी चल रहा है।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे