SportsHeadlinesJharkhandStatesTrending

Kalpana Soren ने थाईलैंड से जीतकर आए भारतीय पारा थ्रो बॉल टीम खिलाड़ियों से मुलाकात की

भारतीय पारा थ्रो बॉल 24 सदस्यीय टीम में झारखंड से 5 महिला और चार पुरूष खिलाड़ी शामिल थे

Ranchi: आज दिनांक 27 जून 2024 को श्रीमती Kalpana Soren जी ने कांके रोड राँची स्थित आवास पर थाईलैंड से जीत कर आए पारा थ्रो बॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। माननीय विधायिका ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएँ दीं।

लगातार पांच प्रतियोगिताओं में विजेता बनकर टीम लौटी है

खिलाड़ियों ने माननीय विधायक को बताया की लगातार पांच प्रतियोगिताओं में विजेता बनकर टीम लौटी है इससे पहले सभी खिलाड़ी नेपाल भूटान मलेशिया एवं थाईलैंड से स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

Kalpana Soren

मिलने वालों में खिलाड़ी सनोज महतो, मुकेश कंचन, मुकेश कुमार महावीर बिन, (पुरुष वर्ग) असुंता टोप्पो, पुष्पा मिंज, संजुक्ता एक्का, तारामणि लकड़ा, महिमा उरांव (महिला वर्ग,) पैरा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के उपाध्यक्ष पतरस तिर्की मौके पर मौजूद रहे।

Kalpana Soren

 

यह भी पढ़े: CM ने कहा- अगले तीन महीने के अंदर लगभग 40 हज़ार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button