Giridih: गांडेय विधानसभा उपचुनाव के मध्य झामुमो प्रत्याशी Kalpana Soren विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा कर रही हैं. नामांकन के बाद ही कल्पना सोरेन लगातार क्षेत्र में जनता से मिल रही हैं.
ये तानाशाही के मंजर,
तुम्हें एक नहीं होने देंगे,
तेरे डर को हथियार बना,
तेरे हौसलों को तोड़ने की कोशिश करेंगेइसलिए उठो, लड़ो और जीतो
हेमन्त है तो हिम्मत है!
झारखण्ड झुकेगा नहीं!
INDIA रुकेगा नहीं!20 मई के दिन गांडेय विधानसभा उपचुनाव में तीर-धनुष पर बटन दबाकर तानाशाही ताकतों… pic.twitter.com/uKmMKDInUv
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 5, 2024
इसी कड़ी में शनिवार को उनका तूफानी दौरा बेंगाबाद प्रखंड में हुआ जहां रात 10 बजे तक उनका जनसंपर्क अभियान जारी रहा. उनके दौरे के दौरान कल्पना सोरेन ने सुदूरवर्ती गांवों तक पहुंचकर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद लिया और समर्थन की अपील की. लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की.
अन्याय और अत्याचार के खिलाफ़ दें वोट: Kalpana Soren
कल्पना सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की तानाशाह सरकार को जवाब देने का समय आ गया है. उन्होंने जनता से झारखंड के हक के लिए तानाशाही ताकतों को वोट की चोट देने की अपील की. कल्पना सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और उसने इसे अत्याचार का उदाहरण दिया. वह उस बकाया राशि का जिक्र किया जो केंद्र सरकार झारखंड को नहीं दे रही है.
कल्पना ने कहा कि यह चुनाव अत्याचार और अन्याय के खिलाफ है. वह हर जगह अपने संबोधन में हेमंत सोरेन के जेल जाने का जिक्र किया और जनता से न्याय की लड़ाई में साथ देने की अपील की.
गठबंधन के कई नेता रहे साथ: Kalpana Soren
कल्पना सोरेन के संग जनसंपर्क अभियान में राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद, मंत्री हफीजुल हसन, जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी समेत इंडिया गठबंधन दल के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे. जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों के उत्साह से गर्म हवा भर गई. समर्थकों ने कल्पना सोरेन का स्वागत पूरी गर्मजोशी के साथ किया. महिलाएं उत्सुकता से कल्पना सोरेन की एक झलक पाने और उनसे मिलने के लिए उत्साहित दिखीं.