HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

“बिहार की नहीं, झारखंड की चिंता करे झामुमो” – भाजपा नेता डॉ. Pradip Verma

इंडी गठबंधन पर साधा निशाना, कहा – संविधान, संसद और संस्थाओं पर भरोसा नहीं इन्हें

रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ. Pradip Varma ने शनिवार को झामुमो प्रवक्ता के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झामुमो को बिहार नहीं, झारखंड की चिंता करनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो बिहार में बिना बुलाए मेहमान की तरह टहल रहा है, जबकि उसे अपने राज्य के विकास पर ध्यान देना चाहिए।

संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं: Pradip Varma

डॉ. वर्मा ने कहा कि इंडी गठबंधन के सभी दल – कांग्रेस, झामुमो और राजद – को संवैधानिक संस्थाओं से दिक्कत है।

“इन्हें न संसद पर भरोसा है, न संविधान पर और न ही चुनाव आयोग जैसी स्वतंत्र संस्थाओं पर। जब ये जीतते हैं तो चुनाव आयोग ठीक लगता है, और जब हार सामने दिखती है, तो इन्हें सब कुछ गलत नजर आने लगता है।”

Pradip Varma News: मतदाता पुनरीक्षण को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप

भाजपा सांसद ने झामुमो पर मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर झूठा शोर मचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह कार्य हर चुनाव से पहले होता है, चाहे लोकसभा हो या विधानसभा।

“चुनाव आयोग अपनी प्रक्रिया के अनुसार निर्णय लेता है। मतदाता पुनरीक्षण सभी दलों के लिए समान होता है, किसी एक के पक्ष में नहीं। फिर इतना डर किस बात का?”

उन्होंने कहा कि झामुमो को कहीं न कहीं हार का भय सता रहा है, इसलिए वह मतदाता पुनरीक्षण और चुनाव तिथियों को लेकर जनता के बीच भ्रम फैला रहा है।

झारखंड पर ध्यान दे झामुमो: Pradip Varma

डॉ. वर्मा ने झामुमो को सलाह देते हुए कहा –

“अगर झामुमो सच में जनता का भला चाहता है, तो अपने जनादेश का सम्मान करे और झारखंड के विकास की चिंता करे, न कि बिहार की राजनीति में अनावश्यक दखल दे।”

वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप

भाजपा नेता ने इंडी गठबंधन पर वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब भी देश में कोई सुधारात्मक कदम उठाया जाता है, तो यही पार्टियां विरोध में उतर जाती हैं।

डॉ. प्रदीप वर्मा का यह बयान स्पष्ट संकेत देता है कि भाजपा अब झामुमो और इंडी गठबंधन पर आक्रामक तेवर अपना चुकी है। झारखंड और बिहार की सियासी सरगर्मियों के बीच भाजपा का यह रुख आगामी चुनावों से पहले सियासी तापमान को और बढ़ा सकता है।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: आरक्षण और स्थानीय नीति पर आजसू की राजनीति दोहरी और अवसरवादी — Vinod Kumar Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button