Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM List) ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।
राजमहल लोकसभा सीट से @JmmJharkhand द्वारा माननीय सांसद श्री @HansdakVijay जी एवं सिंहभूम सीट से माननीया विधायक सह पूर्व मंत्री श्रीमती @JobaMajhi जी को प्रत्याशी बनायें जाने पर हार्दिक बधाई, शुभकामनाएँ एवं जोहार!
जीत सुनिश्चित होगी!
जय झामुमो!!@HemantSorenJMM pic.twitter.com/2Fk5x5OqIG— Deepak Birua (@deepakbiruajmm) April 9, 2024
JMM लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी लिस्ट जारी करते हुए अपने दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। पार्टी ने राजमहल से विजय हंसना और सिंहभूम से जुबा मांझी को अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।
इससे पूर्व JMM ने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी
आपको यह भी बता दे की, लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग मैं झामुमो के हिस्से में पांच सिम आई है। चार को आगे बढ़ाया इससे पूर्व पार्टी ने पहली लिस्ट जारी करते हुए गिरिडीह और दुमका लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। इन दो सीटों में दुमका से नलिन सोरेन और गिरिडीह से मथुरा प्रसाद महतो को उम्मीदवार बनाया गया है।
यह भी पढ़े: मैं बीफ नहीं खाती हिंदू होने पर गर्व: Kangana Ranaut