Jharkhand News: पंचायतों के विकास के नौ थीम पर दिया गया प्रशिक्षण

प्रखंड कार्यालय नामकुम में दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यक्रम

Ranchi: Jharkhand News: पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए पंचायती राज विभाग नौ थीम पर काम कर रहा है। इसी थीम पर योजनाओं का चयन कर कार्य करने के लिए नामकुम प्रखंड कार्यालय में दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पंचायती राज निदेशक श्रीमती निशा उरांव ने बताया कि नौ थीम में गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैशी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरित गांव, गांव में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव तथा महिला और बाल हितैशी गांव शामिल हैं। इसी थीम पर योजनाओं का चयन कर उस पर जमीनी स्तर पर कार्य किया जाएगा। इसके मद्देनजर इससे जुड़े लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Jharkhand News: नामकुम प्रखंड की स्थिति सबसे बेहतर है

श्रीमती निशा उरांव ने कहा कि इस प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षु अपने पंचायत/गांव को विकसित करने हेतु योजनाओं का चयन कर सकते हैं एवं गांव के लोगों को प्रशिक्षण देकर विकास में भागीदार बना सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में नामकुम से सर्वप्रथम प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। नामकुम प्रखंड को प्रशिक्षण हेतु चयन करने के बारे में उन्होंने बताया कि नामकुम प्रखंड की स्थिति सबसे बेहतर है तथा यह रांची जिले से सबसे नजदीक का प्रखंड है।
Jharkhand News
मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री बीरेंद्र चौबे ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश कुमार यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री ज्ञान शंकर जायसवाल, प्रमुख श्रीमती आशा कच्छप तथा उप प्रमुख श्रीमती वीणा देवी सहित राज्यस्तर के प्रशिक्षक तथा सभी 24 जिलों के डीपीएम, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, जेएसएलपीएस, कृषि विभाग, कल्याण विभाग, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के प्रतिनिधि समेत सहायक अभियंता/कनीय अभियंता/सभी मुखिया/पंचायत सचिव तथा संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: झारखंड पुलिस द्वारा 2015 से वांछित गैंगस्टर Aman Srivastava को वाशी में गिरफ्तार किया गया

Exit mobile version