रांची। Jharkhand भर में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। शनिवार को झारखंड की सीमा के अंदर अवस्थित विभिन्न रेलवे स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों तथा रेलवे क्वार्टर्स में मतदाता पंजीकरण को लेकर विशेष शिविर लगाए गए।
“Special camps for voter registration” today at all railway stations, railway colonies and railway quarters within JHARKHAND, to cover all rail employees..!!
NO VOTER TO BE LEFT BEHIND ..!@ECISVEEP @SpokespersonECI #DeshKaForm #SSR2024 pic.twitter.com/6KxkCU43Mp
— CEO Jharkhand Election (@ceojharkhand) December 9, 2023
रेलवे के वैसे कर्मियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने या अद्यतन करने के लिए संबंधित प्रपत्र मौके पर भरवाये गए जिनका नाम अब तक यहां की मतदाता सूची में दर्ज नहीं था।
Jharkhand News: शनिवार और रविवार दोनों दिन विशेष अभियान चलाया जा रहा है
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने बताया कि राज्य में लगभग एक लाख की संख्या में रेलवे कर्मचारी व उनके परिजन हैं। जिनमें से बड़ी संख्या में लोगों के नाम झारखंड की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, इसलिए शनिवार और रविवार दोनों दिन विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पहले दिन यानि शनिवार को लगभग हर शिविर में अच्छे खासे आवेदन प्रपत्र प्राप्त हुए, रविवार को और भी फॉर्म आने की उम्मीद है।
Jharkhand News: कई जागरूकता परक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए
स्वयं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पश्चिमी सिंहभूम के नोआमुंडी इलाके का औचक निरीक्षण कर वहां चल रही मतदाता पंजीकरण गतिविधियों की समीक्षा की तथा अधीनस्थों को जरूर निर्देश दिए।
वहीं राज्य भर में कई शैक्षणिक संस्थानों में भी रंगोली आदि जैसे कई जागरूकता परक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।