HeadlinesJharkhandNationalPoliticsStatesTrending

IITF: प्रगति मैदान में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड बना फोकस स्टेट

झारखंड पवेलियन में लाइट और साउंड वाली चूड़ी बनी आकर्षण का केंद्र

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इस बार मेले में झारखंड पवेलियन फोकस स्टेट है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

IITF: लाइट और साउंड लगी चूड़ी और कड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी

झारखंड पवेलियन में झारखंड की पारंपरिक और सभ्यता से जुड़ी वस्तुओं की प्रदर्शनी सह बिक्री की जा रही है। ज्ञात हो कि झारखंड राज्य देश में लाह का प्रमुख उत्पादक है। ऐसे में पवेलियन में लाह की बनी वस्तुओं की भी बिक्री की जा रही है। ऐसी ही एक स्टॉल पर लाइट और साउंड लगी चूड़ी और कड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

iitf

IITF : लाह से बनी अन्य चूड़ियां, डेकोरेटिव सामान आदि भी उपलब्ध

लाह हस्तशिल्प स्वावलंबी सहकारी समिति के झाबरमल जैसे जैसे ट्रेंड बदलता है वो अपने उत्पादों में भी बदलाव करते रहते है। इस वर्ष मेले में वो लाइट लगी चार्जेबल ब्लू टूथ से कनेक्ट होने वाली चूड़ियां लेकर आए है। इसकी कीमत 1000 रुपए है। जिसकी मांग मेले में बहुत हो रही है। इसके साथ साथ इनके पास लाह से बनी अन्य चूड़ियां, डेकोरेटिव सामान आदि भी उपलब्ध है।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम करने की जरूरतरू Sudesh Mahto

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button