Ranchi: Jharkhand: में कार्यरत ऐसे पशु चिकित्सकों को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग आगामी 17 अक्टूबर 2023 को सम्मानित करेगा जो औसतन आधारभुत संरचना के बावजूद बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले पशु चिकित्सक होंगे सम्मानित https://t.co/ogRRoDiVkT
— Dainik Bharat 24 (@dainikbharat24) October 6, 2023
Jharkhand के करीब 450 पशु अस्पतालों का अससमेंट किया जा रहा है
यह जानकारी पशुपालन निदेशक श्री आदित्य रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री श्री बादल और विभागीय सचिव श्री अबू बकर सिद्दिकी के निदेश पर पशुपालन विभाग द्वारा राज्य के करीब 450 पशु अस्पतालों का अससमेंट किया जा रहा है। विभाग द्वारा एक फॉर्मेट तैयार किया गया है जिसमें क्लीननेस, विजीबिलिटी एंड सेटअप ग्रीन कैंपस, दैनिक सेवा और डॉक्टर्स और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति के आधार पर सभी पशु अस्पतालों का असेसमेंट किया जा रहा है।
सभी अस्पतालों को निरीक्षण एक टीम द्वारा किया जा रहा है
निदेशक ने बताया कि मार्किंग शीट में जिन अस्पतालों को बेहतर प्रदर्शन होगा, उन्हें सम्मानित किया जायेगा। विभाग ने जो फॉर्मेट तैयार किया है वह नो कॉस्ट और लो-कॉस्ट पर आधारित है और सभी अस्पतालों को निरीक्षण एक टीम द्वारा किया जा रहा है।