रांची। अखिल भारतीय कांग्रेस (Indian National Congress)अध्यक्ष पद पर श्री मल्लिकार्जुन खड़गे निर्वाचित होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने बधाई दी है।
आज @INCIndia के नव निर्वाचित अध्यक्ष आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे @kharge जी से मिलकर उन्हें बधाई एवं झारखंड आने का निमंत्रण दिया ।@avinashpandeinc @INCJharkhand pic.twitter.com/n5jtuBBE0D
— Rajesh Thakur (@RajeshThakurINC) October 19, 2022
दोनों नेताओं ने दिल्ली स्थित आवास पर मल्लिकार्जुन खड़गे जी को गुलदस्ता भेंटकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस परिवार की ओर से जीत की बधाई दी है और अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी ने कहा कि आपके नेतृत्व में कांग्रेस नये विजन के साथ एक बार फिर से परचम लहरायेगी, सभी कार्यकर्ता दोगुने जोश के साथ काम करेंगे।
यह लोकतंत्र और Congress पार्टी की जीत है: कांग्रेस कार्यकर्ता
वहीं आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, रांची में मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्वाचित होने पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोडकर, ढोल बजाकर और मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया और कहा कि यह लोकतंत्र और कांग्रेस पार्टी की जीत है। श्री खड़गे के व्यापक अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा और उनके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस नये मुकाम हासिल करेगी और संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी।
Congress अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे निर्वाचित होना राजनीति में मील का पत्थर
पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद एवं राकेश सिन्हा ने कहा कि मलिकार्जुन खरगे जैसा अनुभवी जिनके पास छह दशक से प्रशासनिक एवं संगठनात्मक अनुभव रहा का चुना जाना इस देश की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगा।
जश्न कार्यक्रम में अनादि ब्रह्म, मानस सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, डॉ एम तौसीफ, डॉ राकेश किरण महतो, अमुल्य नीरज खलखो, रवीन्द्र सिंह, केशव महतो कमलेश, सतीश पॉल मुंजनी, आभा सिन्हा, सुरेश बैठा, राजन वर्मा, सलीम खान, सुरेन्द्र सिंह, सुरेन राम, छोटू सिंह, नरेन्द्र लाल गोपी, वारिश कुरैशी, शहीद अहमद, सुधीर सिंह, गुलाम रब्बानी, रामानंद केशरी सहित कई अन्य कांग्रेसजन शामिल थे।
यह भी पढ़े: Drinking Water Survey: पेयजल की गुणवता को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील,