JDU नेता की सीएम नीतीश कुमार से गुहार, मुझे मेरी बीवी से बचाएं

नक्सलियों के संपर्क में है जेडीयू नेता की पत्नी

Patna: जेडीयू (JDU) के एक नेता अपनी पत्नी से परेशान है. जनता दल यूनाइटेड के नेता ने अपने माता पिता बहन एवं बच्चों के साथ सीएम आवास पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. जेडीयू नेता ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का कनेक्शन नक्सलियों से है एवं नक्सली कमांडर मनोज लाल देव के बहकावे में आकर उसके अनुसार कार्य कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि जैसा नक्सली कमांडर कहता है उनकी पत्नी वैसा ही करती है. मेरे घर पर नक्सली कमांडर अपने साथियों के संग आकर मेरे पूरे परिवार को मारने की धमकी भी दे चुके हैं. मुख्यमंत्री आवास के बाहर रो-रोकर उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई.

jdu
JDU leader Awadhesh Lal Das outside CM Nitish Kumar residence

JDU: नक्सलियों के संपर्क में है जेडीयू नेता की पत्नी

जनता दल यूनाइटेड नेता दरभंगा के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उनकी शादी 2006 में वह रानी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में हुई थी. विवाह के कुछ ही दिनों के पश्चात इस बारे में खबर मिली कि पत्नी नक्सलियों के साथ संपर्क में है. जनता दल यूनाइटेड नेता के अनुसार इस साल 17 जनवरी को उनकी दादी का निधन हो गया. नितिन के अगले दिन ही नक्सली कमांडर मनोज लाल ने कई नक्सलियों के साथ उनके पूरे घर को घेर लिया.

आगे जेडीयू नेता ने बताया कि मैंने इस बात की खबर स्थानीय थाने से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को दी कूदी परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. इसके पश्चात बीजेपी से टेलीफोन पर संपर्क किया. जिसके पश्चात स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस मेरे घर आई एवं नक्सलियों की घेराबंदी की बात को हटाकर पति एवं पत्नी के बीच का मामला बताकर इस बात को रफा-दफा कर दिया.

गहने एवं जेवरात लेकर हुई फरार पत्नी

जनता दल यूनाइटेड नेता ने आरोप लगाया कि 7 मई को उनकी पत्नी एक आए घर से 50 हजार लेकर निकल गई. उनकी बहन ने बताया कि उनकी भाभी कई दिनों से अपने मायके में रह रही थी परंतु दादी की निधन की दिन पश्चात ही नक्सली कमांडर अपने साथियों के साथ आया तथा भाभी को घर छोड़कर वहां से चला गया. उसके पश्चात 7 मई को भाभी फिर से जेवर और गहने लेकर घर से भाग गई.

 

 

 

यह भी पढ़े: दर्शकों को खूब लुभालने लगी नागपुरी फिल्म ‘दहलीज’

Exit mobile version