KERALA STORY की स्क्रीनिंग पर इरफान अंसारी के तोड़फोड़ वाले बयान से भड़की BJP
इरफान अंसारी जैसे सांप्रदायिक लोगों की जगह होटवार जेल में है,विधानसभा में नहीं-प्रतुल शाहदेव
admin
Ranchi: KERALA STORY: BJP के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इरफान अंसारी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें उन्होंने कहा की केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग होगी तो सिनेमाघरों में तोड़फोड़ होगी।प्रतुल ने कहा इरफान अंसारी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।
कांग्रेस पार्टी के डी एन ए में तुष्टिकरण और राष्ट्र विरोधी मानसिकता है। इरफान अंसारी के बोल उसी मानसिकता का परिचायक है। ऐसे इरफान अंसारी समाचारों में बने रहने के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण वाला बयान देते हैं।
KERALA STORY: संविधान और कानून के प्रति आस्था की शपथ लेने वाले विधायक हिंसा को भड़काने की बात कह रहा है
प्रतुल ने कहा कि संविधान और कानून के प्रति आस्था की शपथ लेने वाले विधायक हिंसा को भड़काने की बात कह रहा है।यह गैर कानूनी है।प्रतुल ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की ऐसे गैरकानूनी और हिंसा को भड़काने वाले बयान देने के लिए इरफान अंसारी की सदस्यता समाप्त की जाए। प्रतुल ने राज्य सरकार से भी मांग की कि इरफान अंसारी पर हिंसा भड़काने का बयान देने हेतु मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।सिर्फ अल्पसंख्यक वोटों को खुश करने के लिए वह इस तरीके का सांप्रदायिक बयान देते रहें है।