Ranchi: Vice President Jagdeep Dhankhar : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पावन भूमि झारखंड आगमन पर देश के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन।
Hon’ble Vice-President of India, Shri Jagdeep Dhankhar being welcomed by Hon’ble Governor of Jharkhand, Shri C.P. Radhakrishnan, Hon’ble Chief Minister of Jharkhand, Shri Hemant Soren, and other dignitaries on his arrival at Ranchi during his maiden visit to Jharkhand today.… pic.twitter.com/ORaIEohQXf
— Vice President of India (@VPIndia) December 10, 2023
VP Jagdeep Dhankhar XLRI, टाटा की प्लेटिनम जुबली समारोह में बतौर मुख्य अथिति हुए शामिल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक्सएलआरआई, टाटा की प्लेटिनम जुबली समारोह में कहा कि 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा. रविवार को हुए समारोह का जगदीप धनखड़ ने उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ के साथ एचडी टीवी नरेंद्र, एक्सेल आर ए के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज, डीन एकेडमिक प्रोफेसर संजय पात्रो और डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा के साथ संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर उनके साथ झारखंड राज्यपाल सीपी राधा कृष्ण भी थे.
उपराष्ट्रपति ने बताया कि किसी भी संस्थान के लिए सफलतापूर्वक 75 वर्ष पूरे करना बहुत बड़ी बात होती है. परंतु जब किसी इंसान के 75 वर्ष होने के पश्चात भी उसके प्रति लोगों के सम्मान का भाव रहे तो यह गर्व की बात होती है. उपराष्ट्रपति ने एक लरी को उत्कृष्ट एवं राष्ट्रीय निर्माण के 75 साल पूरे करने पर बधाई दी.
6 वर्ष में की पूरी 47 की यात्रा: Vice President Jagdeep Dhankhar
उपराष्ट्रपति ने बताया कि इस वक्त भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है और 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा. आगे उन्होंने बताया कि विश्व बैंक ने भी यह माना है कि डिजिटल समावेशन के लिए भारत ने 6 सालों में जो प्राप्त किया है उसे करने में दुनिया को लगभग 47 वर्ष लग जाते हैं. उनका कहना है कि भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम इतना शानदार है कि इस सिंगापुर जैसे देश भी अपना रहे हैं.
हमारा लेनदेन इन देशों के लेनदेन से चार गुना ज्यादा होता है. हमारी तकनीकी पहुंच को हमारे प्रति व्यक्ति मोबाइल डाटा खपत बहुत अच्छे से दर्शाता है.
नए विचारों का आदान-प्रदान होगा: Vice President Jagdeep Dhankar
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बताया कि एक्सएलआरआई बीते 75 सालों से प्रबंधन शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यहां के सफल विद्यार्थी अलग-अलग क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. एक्सएलआरआई की प्लेटिनम जुबली न केवल चिंतन का समय है बल्कि भविष्य के नेताओं को आकार देने के लिए भी जरूरी है.
इस समारोह को एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज, डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा ने संबोधित किया. जगदीप धनखड़ ने एक लरी के विद्यार्थियों को भारतीय संसद का दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया और कहा कि 31 जनवरी 2024 से पहले इंटरनेशनल काउंसिल फॉर वर्ल्ड अफेयर्स वह एक्सएलआरआई के मध्य एक एमओयू होगा. जिसके जरिए नए विचारों का आदान-प्रदान होगा.
यह भी पढ़े: Jharkhand Government का आस्चर्यजनक फ़ैसला, अधिसूचना जारी