Purnia: बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से महागठबंधन से राजद उम्मीदवार Bima Bharti ने नामांकन पर्चा भर दिया है। नामांकन दाखिल करने के पश्चात पूर्णिया समाहरणालय से निकली बीमा भारती जीत के प्रति आत्मविश्वास से परिपूर्ण लिखिए।
RJD कैंडिडेट Bima Bharti ने पूर्णिया से किया नॉमिनेशन | Pappu Yadav VS Bima Bharti pic.twitter.com/KyEh1ggiQR
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) April 3, 2024
इस बीच पूर्व रजत महिला प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी उर्मिला ठाकुर, पूर्व विधायक दिलीप यादव सहित कई राजद नेता मौजूद रहे।
जनता का आशीर्वाद मिला तो एयरपोर्ट की मांग को पूरा करेंगे: Bima Bharti
नामांकन के पश्चात प्रेस को संबोधित करते हुए बीमा भारती ने कहा कि पूर्णिया और सीमांचल की समस्या का समाधान करेंगे। पूर्णिया का सबसे बड़ा मुद्दा पूर्णिया एयरपोर्ट है। जनता का आशीर्वाद मिला तो एयरपोर्ट की मांग को पूरा करेंगे ।
वही पूर्णिया सीट पर बार-बार पप्पू यादव के दावे को लेकर पूछे गए प्रश्नों पर उन्होंने कहा कि पप्पू गार्जियन है, अभिभावक है और बड़े भाई जैसे हैं। मैं उनका आदर करती हूं। विवाह भारती ने कहा कि उनकी पार्टी मां गठबंधन में शामिल है।