हेमंत सरकार अपने कार्यकाल के दौरान मंदिरों पर लगातार हो रहे attacks की सीबीआई जांच कराएं- Pratul Shah Deo
कुंठित मानसिकता की सोच रखने वाले लोगों का मनोबल इस सरकार में बढ़ता जा रहा है
admin
Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (Pratul Shah Deo) ने हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में लगातार हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने की घटना की कड़ी निंदा की।
सीबीआई जांच करने की अनुशंसा करने की राज्य सरकार से मांग की: Pratul Shah Deo
प्रतुल ने पिछले चार सालों में जितने भी ऐसी घटनाएं हुई है सबकी सीबीआई जांच करने की अनुशंसा करने की राज्य सरकार से मांग की है। प्रतुल ने कहा कि इस सरकार में तुष्टिकरण करने वाली शक्तियों को अपना-अपना सरकार वाली फीलिंग आ रही है।
Hemant Sarkar should conduct a CBI investigation into the continuous attacks on temples during his tenure – Pratul Shah Deo
पलामू के पांकी में सरकार ने शिव बारात पर रोक लगा दी थी: Pratul Shah Deo
प्रतुल ने कहा कि मांडर में मुड़मा में पांच मंदिरों में प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने की घटना कोई पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व जमशेदपुर में 8 अप्रैल, 2023 को हिंदुओं के धार्मिक झंडे में प्रतिबंधित मांस को बांधकर टांगा गया था और उसके बाद एक भीड़ ने एक मंदिर पर हमला किया था। पलामू के पांकी में सरकार ने शिव बारात पर रोक लगा दी थी। 27 सितंबर, 2023 को समुदाय विशेष के एक व्यक्ति ने हिंदपीड़ी थाना क्षेत्र में हनुमान के मंदिर में मूर्ति को खंडित किया था।
बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर में उत्पात: Pratul Shah Deo
बोकारो में भी लगातार मंदिरों को निशाना बनाया गया ।माराफारी थाना क्षेत्र के चंचली मंदिर और कासियाटांड़ में दो मंदिरों की मूर्तियों को खंडित किया गया। बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर में भी असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया था। पलामू के मेदनीनगर शहर के नवाटोली में ललित श्री राम मंदिर से 12 मुकुट चोरी हो गए और भगवान शंकर का त्रिशूल तोड़ दिया गया।
दर्जन बार मंदिरों को असामाजिक तत्वों के द्वारा निशाना बनाया गया: Pratul Shah Deo
प्रतुल ने कहा कि इसके अतिरिक्त भी इस प्रदेश में कई दर्जन ऐसी घटनाएं हुई है जिसमें मंदिरों को असामाजिक तत्वों के द्वारा निशाना बनाया गया है।जिससे एक सुनियोजित साजिश की बू आती है।प्रतुल ने हेमंत सरकार से मांग कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच हो ताकि साजिश का पर्दाफाश हो सके।