Khunti: Aarti Kujur: खूंटी के साइको थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक लड़की का शव पेड़ से लटकता मिला l भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश की टीम नाबालिक के परिजनों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली l
परिजनों ने बच्ची की हत्या की बात कही: Aarti Kujur
मृतका नाबालिक बच्ची के परिजनों ने बताया कि आरोपी नारायण मुंडा हथियार के बल पर घर आता जाता था विरोध करने पर सभी को जान से मारने की धमकी देता था,जब मन करता मां बाप को हथियार दिखाकर बच्ची को लेकर चला जाता था परिजन डर कर कोई विरोध नहीं कर पाते थे,शुक्रवार 28/10/22 को भी ऐसे ही हथियार दिखाकर ले गया था सोमवार 31/10/22 को परिजनों को फोन करके उनके आत्महत्या की बात पता चली l परिजनों ने बच्ची की हत्या की बात कही l
एफआईआर में पॉक्सो की धाराओं को जोड़ने की बात कही: Aarti Kujur
बच्ची का शव जमीन से सटा मिला साथ ही पैर और बांह में जख्म होने की भी जानकारी दिया,परिजनों का कहना है कि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है वो कभी भी आकर उनके साथ कोई भी हताहत कर सकता है,परिजनों से मिलने के बाद सभी साइको थाना प्रभारी से मुलाकात किया और आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने,परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने,मृतका के गांव में लगातार पेट्रोलिंग करने, एफआईआर में पॉक्सो की धाराओं को जोड़ने की बात कही l
प्रतिनिधि मंडल में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर,महामंत्री सीमा सिंह,प्रमंडल प्रभारी पिंकी खोया,जिलाध्यक्ष रणदाय नाग,जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व प्रमुख रुकमिला सारू,महामंत्री बिनोद नाग,उपाध्यक्ष संजय साहू उपस्थित थेl
यह भी पढ़े: Cyber Crime: बिहार के मुख्य सचिव की सतर्कता ने उन्हें साइबर ठगों से बचाया