घाटशिला MLA Somesh Soren ने CM से की मुलाकात

रांची: घाटशिला विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक श्री Somesh Soren ने रविवार को अपने परिवार के साथ कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन से मुलाकात की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री सोमेश सोरेन को विधानसभा चुनाव में जीत के लिए ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि यह विजय घाटशिला की जनता की आकांक्षाओं और विश्वास की जीत है।

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन जी द्वारा जनहित में आरंभ किए गए कार्यों और अधूरे सपनों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब उनके पुत्र श्री सोमेश सोरेन के कंधों पर है। मुख्यमंत्री ने यह भी भरोसा जताया कि श्री सोमेश सोरेन जनसेवा एवं विकास कार्यों की दिशा में अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।

यह भी पढ़े: मंत्री Irfan Ansari ने शुरू किया नसबंदी अभियान; 8500 स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली का भी ऐलान

Exit mobile version