21-07: जनता से किया वायदा निभाया : Banna Gupta

Ranchi: Banna Gupta: राज्य सरकार ने होल्डिंग टैक्स को जहाँ हटा दिया है वहीं इसमें लग रहे ब्याज को भी माफ कर दिया है, गौरतलब है कि इसको लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक बन्ना गुप्ता लगातार प्रयासरत थे, उन्होंने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मिलकर इसे हटाने का आग्रह किया था.

जिन्होंने टैक्स या ब्याज दिया है उसका समायोजन किया जाए: Banna Gupta

इस अवसर पर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि होल्डिंग टैक्स वृद्धि और लग रहे ब्याज को माफ कराने का वायदा मैंने किया था, इसे लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से भी आग्रह किया था कि इस फैसले को वापस लेते हुए होल्डिंग टैक्स के दौरान लगे ब्याज को भी माफ किया जाए, साथ ही जिन्होंने टैक्स या ब्याज दिया है उसका समायोजन किया जाए.

सरकार ने मेरे अनुरोध को स्वीकार करते हुए जनहित में होल्डिंग टैक्स वृद्धि और ब्याज दर को माफ करने का आदेश जारी कर दिया है.

 

यह भी पढ़े: Goal Institute ने मेडिकल में अपने सफ़ल छात्रों को किया सम्मानित

Exit mobile version