New Delhi: Farmers Protest: किसान आंदोलन एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर अभी भी जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को पुलिस से झड़प में मारे गए शुभकरण सिंह की मौत पर ब्लैक डे मना कर शोक जताया.
The SKM decided to focus on the death of a youth in the ongoing protest, therefore they called off the farmers’ march to the national capital until February 29. @aditi_dv brings you this report pic.twitter.com/eHfMLbMjyR
— WION (@WIONews) February 24, 2024
Farmers Protest: पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने पंजाब हरियाणा के खनोरी बॉर्डर की तरफ जा रहे किसने पर आंसू गैस के गोले छोड़े. यह किस हिसार नारनौंद रोड स्थित खेड़ी चोपता गांव से बॉर्डर की तरफ जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक रोके जाने के पश्चात कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पतराव किया जिसकी वजह से झड़प हुई और कुछ पुलिसकर्मी एवं किसान घायल हुए. पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया है.
इसी के चलते 29 फरवरी तक संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों का दिल्ली चलो मार्च टाल दिया है. 29 फरवरी के पश्चात किसान यूनियन नेता सरवन सिंह पंढेर आंदोलन के आगे की रणनीति की घोषणा करेंगे.
Farmers Protest: हरियाणा पुलिस ने कुछ किसान नेताओं पर NSA के तहत कार्रवाई का निर्णय वापस ले लिया
शुक्रवार को हरियाणा पुलिस ने कुछ किसान नेताओं पर NSA के तहत कार्रवाई का निर्णय वापस ले लिया है. अंबाला पुलिस ने एक दिन पूर्व ही कहा था कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के नेताओं को हिरासत में ले लेगी. आंदोलन के चलते खनोरी सीमा पर 62 वर्ष के किस दर्शन सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
वहीं दूसरी ओर किसान नेताओं ने बताया कि मृतक शुभकरण सिंह का अंतिम संस्कार तब तक नहीं किया जाएगा जब तक पंजाब सरकार घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करेगी. हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को अपने बजट में कुछ फसल ऋणों पर ब्याज एवं जुर्माना माफ करने की घोषणा की है.
Farmers Protest: किसान एवं पशुपालक हमेशा से भारतीय जनता पार्टी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता रहे हैं
शुक्रवार को किसानों को आश्वासन देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान एवं पशुपालक हमेशा से भारतीय जनता पार्टी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता रहे हैं. हमने गाने का मूल्य बढ़ाया है. इसके साथ उन्होंने कहां की आप वे वक्त भी याद कीजिए जब गाने के भुगतान के लिए पूर्व की सरकार कितना मिनट करवाती थी परंतु अब किसानों के बकाए का भुगतान तो हो ही रहा है और फसलों के दाम भी बढ़ाए जा रहे हैं.
हमारी सरकार अन्नदाता को ऊर्जा डाटा बनाने के साथ-साथ अब अन्नदाता को उर्वरक दाता बनाने पर भी कार्य कर रही है. हम पशुपालकों को दूध के साथ-साथ गोबर से भी कमाई के अवसर प्रदान कर रहे हैं.
Farmers Protest: किसानों के आंदोलन के अधिकार का उल्लंघन हो रहा है
किसानों के आंदोलन का यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और यहां अर्जी में बताया गया है कि किसानों के आंदोलन के अधिकार का उल्लंघन हो रहा है. वहीं सरकार प्रदर्शन कार्यों को रोकने के लिए बाल का प्रयोग कर रही है जिसमें कई किसान घायल हुए हैं तथा उनके लोकतांत्रिक अधिकार का भी हनन किया जा रहा है. आंदोलनकारी ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि वह केंद्र को निर्देश दें कि किसानों की मांगों पर विचार किया जाए और संबंधित राज्य सरकार को यह भी निर्देश दिया जाए कि वह किसानों से सही से पेश आए.