HeadlinesJharkhandNationalPoliticsStatesTrending

झारखंड में दिख सकता है cyclone ‘Michaung’ का असर

Ranchi: Michaung Cyclone: शनिवार को बंगाल की खाड़ी में बने दबाव क्षेत्र में गहन दबाव क्षेत्र का रूप ले लिया है. सोमवार को आंध्र प्रदेश तट को पार करने से पूर्व नेल्लौर और मछलीपट्टनम के मध्य इसके चक्रवात बनने का अनुमान जताया जा रहा है.

झारखंड में 5 दिसंबर से चक्रवात Michaung का असर दिख सकता है

आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) के मुताबिक यदि यह मौसम प्रणाली चक्रवात में तब्दील हुई तो इसे ‘माईचौंग’ कहा जाएगा. सोमवार एवं मंगलवार को इसके प्रभाव से उड़ीसा में भारी बारिश होने की संभावना है. वही रांची स्थित मौसम विभाग केंद्र का पूर्व अनुमान है कि झारखंड में 5 दिसंबर से चक्रवात का असर दिख सकता है और चक्रवात माईचौंग को देखते हुए रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है.

4 दिसंबर को ‘माईचौंग’चक्रवात के असर से बादल छाए रह सकते हैं. प्रदेश के दक्षिण एवं मध्य भाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है और यह स्थिति 7 दिसंबर तक बनी रहेगी. चक्रवात का सबसे ज्यादा असर झारखंड के पूर्वी एवं पश्चिम सिंहभूम वाले क्षेत्र में हो सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है फिलहाल बंगाल की खाड़ी में बने थोड़े दबाव की वजह से प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा चला जा रहा है.

यही कारण है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में भी लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल रही है.

Michaung Cyclone: केई ट्रेनें रद्ध

वही रेलवे से मिली खबर के मुताबिक शनिवार को हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस (18637) तथा बरौनी-कोयंबटूर एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया रांची (03357) रद्द रही. इसके साथ ही धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस (13351) तीन वह चार दिसंबर को जबकि अल्लआपउझआ-धनबाद एक्सप्रेस (13352) 6-7 दिसंबर को रद्द रहेगी. इसके साथ ही कोयंबटूर-बरौनी एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया रांची (03358) 6 दिसंबर को रद्द रहेगी.

वहीं ट्रेनों की रद्द होने की खबर वक्त पर नाम मिलने की वजह से यात्री हटिया स्टेशन पहुंच गए थे. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. इस संबंध में रेलवे की तरफ से बताया जा रहा है कि जैसे ही मुख्यालय से ट्रेन ऑन के रद्द होने की सूचना मिली यात्रियों को एसएमएस भेजकर सूचना दे दी गई.

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड के संबंध में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: Babulal Marandi

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button