ED Raid: झारखंड में ED की छापेमारी, फिर मिला नोटों का बड़ा पहाड़

Ranchi: झारखंड के रामगढ़ तथा हजारीबाग में ईडी की छापेमारी (ED Raid) जारी है. सूत्रों के मुताबिक पूजा सिंघल की काली कमाई का जरिया तलाशने के लिए कार्रवाई कर रही है.

ईडी यह पता लगाना चाहती है कि आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक शाक्य सुमन कुमार के पास 6 मई को जो 17 करोड़ रुपए से ज्यादा नगद मिले थे, वी किस जरिए से आए थे एवं उनका इस्तेमाल कहां होना था.

ED Raid: पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर के ठिकानों पर भी ईडी का छापा

सूत्रों के अनुसार जेएमटीसी के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक कुमार के सभी ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है. पूजा सिंघल के करीबी हैं अशोक कुमार. ईडी ने हजारीबाग एवं रांची समेत कुल 14 ठिकानों पर छापेमारी की है. यह भी खबर है कि कई कंपनियों के पते पर रेड भी की गई है. जेएसएमडीसी से आवंटित हार्ड कोक तस्करी से ईडी की यह कार्रवाई जुड़ी है.

ED Raid: ईडी की छापेमारी में बरामद हुए तीन करोड़

ईडी द्वारा की गई छापेमारी में तीन करोड़ नगद बरामद की गई है. यह पैसे हजारीबाग के अहसान अंसारी के यहां से मिले हैं. पूजा सिंघल जेएसएमडीसी के रियायती कोल का फिर भी आवंटन करती थी. इसके पश्चात आवंटित कोयले की तस्करी होती थी. एहसान अंसारी के नाम पर 12 से ज्यादा शेल कंपनियों का पता चला है.

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?

 

 

Exit mobile version