Dhanbad: Amar Kumar Bauri: धनबाद जिला के झरिया ब्लॉक अंतर्गत भौरा में बीसीसीएल के ओपेन माइनिंग में आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा पर्यावरण के सारे नियम कानून को धत्ता बताते हुए डस्ट डंपिंग किया जा रहा है।
डस्ट से दामोदर नदी भी प्रदूषित हो रही है एवं अपने अस्तित्व को खोते जा रही है: Amar Kumar Bauri
जिसके कारण चंदनकियारी के शिवबाबुडीह पंचायत के सीतानाला एवं आस पास के करीब एक दर्जन से भी अधिक गांव में धूल फैल जा रहा है। डस्ट से दामोदर नदी भी प्रदूषित हो रही है एवं अपने अस्तित्व को खोते जा रही है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान एवं आक्रोसित हैं। डस्ट डंपिंग के कारण अनेकों व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गये है। वहीं खेत एवं घरों में धूल की मोटी चादर बिछ गई है। फिलहाल स्थिति यह है कि कई ग्रामीण अपने घरों को छोड़ कर दूसरी जगह पलायन करने को मजबूर हो रहे है।
क्षेत्र की इस गंभीर समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक ने राज्य के मुख्य सचिव एवं झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव को पत्र लिख कर इसे अविलंब बंद करने की बात कही थी।
जल्द ही डस्ट डंपिग का कार्य बंद हो जायेगा: Amar Kumar Bauri
जिसके बाद गुरुवार को बीसीसीएल के सीएमडी ने नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार से बात की। वहीं शुक्रवार को बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक डी पी कृष्ण मुरारी रमैया ने नेता प्रतिपक्ष के चंदनकियारी स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही डस्ट डंपिग का कार्य बंद हो जायेगा।
कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया: Amar Kumar Bauri
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने बताया कि कई बार बीसीसीएल के अधिकारियों, झारखण्ड राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, धनबाद एवं बोकारो जिला उपायुक्त से डस्ट डंपिंग की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया।
यह भी पढ़े: BHAJAN LAL SHARMA होंगे राजस्थान के अगले CM, वसुंधरा राजे ने रखा नाम का प्रस्ताव