HeadlinesJharkhandNationalPoliticsStatesTrending

मंत्रिमंडल के गठन के पश्चात Congress विधायकों में नाराजगी, खरगे से मिलने पहुंचे दिल्ली

Ranchi: Jharkhand Congress: मंत्रिमंडल के विस्तार के पश्चात झारखंड में नई चंपई सोरेन सरकार मुश्किल में फंसती दिखाई दे रही है. असल में मंत्रिमंडल के विस्तार के पश्चात मंत्री पद न मिलने की वजह से कांग्रेस विधायक नाराज विधायक नाराजगी जाता रहे हैं.

शनिवार को नई दिल्ली पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इन विधायकों ने भेंट भी की.

Jharkhand Congress: हम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे हैं तथा उनके सामने अपने विचार रख रहे हैं

कांग्रेस विधायक राजेश कश्यप ने बताया कि हम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे हैं तथा उनके सामने अपने विचार रख रहे हैं. इसके साथ ही हम यह भी चर्चा करेंगे की 2024 के चुनाव में जीत कैसे हासिल करेंगे तथा कैसे हम भारतीय जनता पार्टी को हरा सकते हैं इस पूरी कूटनीति पर चर्चा की जाएगी.

Jharkhand Congress: मंत्रिमंडल के गठन के पश्चात हर किसी को दिल्ली आना पड़ रहा है: Rajesh Thakur

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी नई दिल्ली पहुंचे. उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल के गठन के पश्चात हर किसी को दिल्ली आना पड़ रहा है और हम यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंचे हैं.

वही प्रदेश सरकार के मंत्री बसंत सोरेन का दावा है कि कोई भी विधायक परेशान नहीं है. विधायकों को कुछ शंकाएं थीं परंतु उन सभी शंकाओं को अब दूर कर दिया गया है. हमारा पूरा परिवार एक छूट है और सभी संतुष्ट भी हैं. मैं दिल्ली जा रहा हूं.

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: किसान हमारे अन्नदाता हैं, अपराधी नहीं: Madhura Swaminathan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button