CM हेमन्त सोरेन से झारखंड एकता मंच , मुंबई के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की

Ranchi: झारखंड विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में CM श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड एकता मंच , मुंबई के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।

CM ने पत्रिका “अब दिखेगा खबर” का विमोचन किया

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वे झारखंड के प्रवासी मजदूरों के हित और कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं और झारखंड के विकास एवं तरक्की में हर संभव सहयोग करने के इच्छुक हैं । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने झारखंडी एकता मंच की पत्रिका “अब दिखेगा खबर” का विमोचन किया ।

CM Hemant Soren with members of jharkhand ekta manch

CM से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में श्री फिरोज आलम अंसारी, श्री शमशेर आलम, श्री हरप्रीत बराइट, श्री राजेश शर्मा, श्री ताज हसन अंसारी और श्री असलम अंसारी विशेष रुप से शामिल थे।

 

यह भी पढ़े: झारखंड के CM ने देश के 1st Hydrogen Fuel से संबंधित उद्योग को मंजूरी दी

Exit mobile version