श्री प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार हिटलर शाही पर उतारू है। इस सरकार ने बर्बरता की सीमाओं को भी लांघ दिया है।
उनके ऊपर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज हिटलर शाही की यादों को ताजा करता है: Deepak Prakash
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन नागरिकों का मौलिक अधिकार है। राजभवन के समक्ष पंचायत सेवक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। ऐसे में उनके ऊपर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज हिटलर शाही की यादों को ताजा करता है।
श्री प्रकाश ने कहा एकतरफ राज्य सरकार झूठे आश्वासन केलिए करोड़ों रुपए एक दिन में विज्ञापनों पर खर्च करती है लेकिन घोषणाओं आश्वासनों को धरातल पर उतारने की दिशा में कोई पहल नहीं करती है। ऐसे में राज्य सरकार के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता जा रहा। यह सरकार उसे पुलिसिया कार्रवाई से दबाना चाहती है।
ऐसे धरना दे रहे लोगो से राज्य सरकार बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करे: Deepak Prakash
उन्होंने कहा कि भाजपा इस प्रकार की अलोकतांत्रिक और बर्बर कार्रवाई की कड़ी निन्दा करती है। तथा सरकार से मांग करती है कि ऐसे धरना दे रहे लोगो से राज्य सरकार बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करे।