Crime: तीसरी शादी के बाद चौथी की कर रही थी तैयारी,विरोध करने पर पति का गला दबा मार डाला

Patna: Bihar Crime: फुलवारी शरीफ उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी सुभाष प्रजापति की मौत के रहस्य से पुलिस ने पर्दा उठा दिया। हत्या पत्नी,सास,ससुर ने मिल कर गला दबा कर दिया और शव को खेत में फेंक दिया था।

Crime News: पुलिस ने पत्नी,सास,ससुर को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया

पोस्टमार्टम रिर्पाट में भी हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस ने पत्नी,सास,ससुर को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया। इस संबंध फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी शफीर आलम ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष की पत्नी अजमेरी ने पहली शादी भुसौला दानापुर दूसरी बरेली एवं तीसरी बदायूं निवासी सुभाष प्रजापति से किया था। शादी के बाद वह एक साल ससुराल रही और फिर पति के साथ भुसौला दानापुर में आ कर रहने लगी। सुभाष शराब का आदी था। इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था।

Bihar Crime: वारदात के दिन वह शराब के नशे में आया

वहीं उसकी पत्नी अजमेरी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चलने लगा और वह उससे विवाह करना चाह रही थी। इस बात की जानकारी सुभाष को लगी तब वह विरोध करने लगा। वारदात के दिन वह शराब के नशे में आया और इस बात का विरोध करने लगा कि वह दूसरे मर्द के साथ क्यों संबंध बनाये हुए है। इसी बात पर पत्नी अजमेरी सास अखतरी और ससुर अलाउद्दीन ने मिल कर सुभाष का रस्सी ने गला घोंट कर मार डाला और शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में पत्नी सास ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: सूअरों द्वारा फसल नष्ट करने के बाद Jharkhand की 2 महिलाओं सहित 3 की mob lynching: Police

 

 

Exit mobile version