Congress पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री केसी वेणुगोपाल से मिले तीनों विधायक

वेणु गोपाल जी ने तीनों ही विधायक को क्षेत्र में खुलकर काम करने का दिया आदेश कहां पार्टी को मजबूत करना ही एकमात्र लक्ष्य

Ranchi: Congress के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल जी से मिलने जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी खिजरी विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कौनगाड़ी नई दिल्ली पहुंचे।

Congress: पूरे मामले को झारखंड हाईकोर्ट ने गलत करार देते हुए quash कर दिया: इरफान अंसारी

तीनों ही विधायकों ने काफी देर रुक कर वेणु गोपाल जी से वार्ता की और पूरे मामले से अवगत कराया। जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा की पूरे मामले को झारखंड हाईकोर्ट ने गलत करार देते हुए quash कर दिया।साथ ही कहां कि हम तीनों ही कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और हमारा इतिहास उठाकर देख लिया जाए। हमारे रग-रग में कांग्रेस है और मरते दम तक कांग्रेस ही रहेगा।

Congress पार्टी को समर्पित नेताओं की आवश्यकता है: केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तीनों ही विधायकों का सस्पेंशन जल्द वापस करने का संकेत दिया और कहा कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र जाएं और खुलकर काम करें। आप लोग पार्टी के योद्धा हैं और कांग्रेस पार्टी सर्वपारी है। पार्टी ओर संगठन को मजबूत करे ।पार्टी को समर्पित नेताओं की आवश्यकता है।

तीनों ही विधायक ने वेणु गोपाल जी का हृदय से आभार प्रकट किया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

 

 

Exit mobile version