HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

राज्य में भ्रष्ट नौकरशाहों का संरक्षक कौन,जनता जानना चाहती है: Deepak Prakash

क्यों भ्रष्ट नौकरशाहों पर कारवाई की फाइल दबी पड़ी है?

Ramgarh: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद Deepak Prakash ने आज राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला। श्री प्रकाश प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की गिरफ्तारी के बाद बोल रहे थे।

Deepak Prakash ने कहा कि हेमंत सरकार के संरक्षण में राज्य भ्रष्टाचार में आकंठ डूब चुका है। बिचौलिए और भ्रष्टाचारी दिन रात फल फूल रहे हैं। जिस प्रकार से सभी विभागों में रोज नए नए लूट के कारनामे उजागर हो रहे ,जनता उसकी कल्पना भी नहीं कर सकती। ईडी की कारवाई के पहले आखिर क्या कारण रहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचारियों पर एफ आई आर दर्ज करने,दंडात्मक कार्रवाई करने जैसे फाइलों पर कुंडली मारकर बैठी रही।

उन्होंने कहा कि केवल वीरेंद्र राम ही नही बल्कि पथ निर्माण विभाग,रांची नगर निगम,राज्य आवास बोर्ड,विधानसभा और हाईकोर्ट बिल्डिंग निर्माण में भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों से घिरे अभियंताओं पर एसीबी की अनुशंसा के बावजूद मुकदमे दर्ज क्यों नहीं हुए,कारवाई क्यों नहीं हुई?

भाजपा राज्य संपोषित भ्रष्टाचार का आरोप कई बार लगा चुकी है: Deepak Prakash

Deepak Prakashकहा कि राज्य के वरिष्ठ मंत्री तो ऐसे भ्रष्ट अभियंता को बॉडी गार्ड उपलब्ध कराने केलिए पत्र से अनुशंसा भी कर चुके हैं।इससे स्पष्ट है कि अपराधियों,भ्रष्टाचारियों को राज्य सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। भाजपा राज्य संपोषित भ्रष्टाचार का आरोप कई बार लगा चुकी है। पार्टी लगातार इसके खिलाफ आंदोलन भी कर रही है।

राज्य ईडी की कारवाई के बाद एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पर कारवाई हो रही लेकिन अभियंताओं की तरह कई वरिष्ठ अधिकारी,नौकरशाहों पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की फाइल सत्ता के शीर्ष स्तर पर कारवाई की बाट जोह रहा।

राज्य की जनता दूध का दूध और पानी का पानी देखना चाहती है: Deepak Prakash

उन्होंने कहा कि ईडी की कारवाई में कई नाम जब्त दस्तावेजों में उजागर हो रहे हैं। ऐसे लोगों से भी गंभीरता पूर्वक पूछताछ होनी चाहिए चाहे उसमे कोई नौकरशाह हो,दलाल बिचौलिया हो या फिर कोई राजनीतिज्ञ । भ्रष्टाचार करने,उन्हे संरक्षण देने वाले दोनो बराबर के दोषी हैं। इसलिए किसी को भी बक्शा नही जाना चाहिए,कारवाई होनी चाहिए। राज्य की जनता दूध का दूध और पानी का पानी देखना चाहती है।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: आधी आबादी को सशक्त करने के लिए AJSU कटिबद्ध

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button