Ranchi: पार्टी के माननीय उपाध्यक्ष सह CM श्री चम्पाई सोरेन से श्री श्री महावीर मंडल रामनवमी मेला स्थल, निवारणपुर एवं बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
CM को रामनवमी उत्सव पालन एवं सेवा कार्य स्थल में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया
पार्टी के माननीय उपाध्यक्ष सह मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन से आज श्री श्री महावीर मंडल रामनवमी मेला स्थल, निवारणपुर एवं बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रामनवमी उत्सव के अवसर पर तपोवन मंदिर तथा अल्बर्ट एक्का चौक में बंगाली युवा मंच द्वारा आयोजित रामनवमी उत्सव पालन एवं सेवा कार्य स्थल में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया।
मौके पर बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक श्री सुप्रियो भट्टाचार्य, अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ घोष, श्री श्री महावीर मंडल रामनवमी मेला स्थल, निवारणपुर के संरक्षक श्री राजीब चटर्जी, सचिव श्री राजीव रंजन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: मैं बीफ नहीं खाती हिंदू होने पर गर्व: Kangana Ranaut